महादेव बेटिंग ऐप घोटाला: जयपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, फ्लैटों पर छापेमारी और जांच तेज

सूत्रों के अनुसार, वर्तमान छापेमारी में ईडी को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन फ्लैटों में कौन-कौन आता-जाता था और किसके कहने पर यहां गतिविधियां चलाई जा रही थीं. ईडी की नजर जयपुर के कई बड़े व्यापारियों और उनसे जुड़ी कंपनियों पर भी है, जिनका नाम इस घोटाले से जुड़ सकता है.

Advertisement
महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

बहुचर्चित महादेव बेटिंग ऐप सट्टेबाजी घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जयपुर में कई स्थानों पर छापेमारी की है. मंगलवार सुबह ईडी की छत्तीसगढ़ से आई टीम ने गणेश नगर स्थित कटारिया कॉलोनी के एप्पल रेजीडेंसी में फ्लैट नंबर 305 पर छापेमारी की. साथ ही सोडाला क्षेत्र में भरत दाधीच के फ्लैट पर भी कार्रवाई की गई.

दुबई से संचालित होता था ऐप

Advertisement

ईडी की यह कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े 40 हजार करोड़ रुपये के अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में की गई है. बताया जा रहा है कि यह ऐप दुबई से संचालित होता था और इसके जरिए हवाला लेनदेन, क्रिप्टो करेंसी में ट्रांजेक्शन और फर्जी कंपनियों के माध्यम से काले धन को सफेद करने का काम किया जा रहा था.

जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में पहले भी एक गिरोह पकड़ा जा चुका है. पिछली कार्रवाई के दौरान ईडी ने लग्जरी गाड़ियां जैसे लैंड रोवर डिफेंडर और वॉल्वो XC60 जब्त की थीं. उस दौरान कई संदिग्ध खातों और ट्रांजेक्शनों की जानकारी भी सामने आई थी जिनकी जांच जारी है.

जयपुर के बड़े व्यापारियों पर ईडी की नजर

सूत्रों के अनुसार, वर्तमान छापेमारी में ईडी को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. टीम यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन फ्लैटों में कौन-कौन आता-जाता था और किसके कहने पर यहां गतिविधियां चलाई जा रही थीं. ईडी की नजर जयपुर के कई बड़े व्यापारियों और उनसे जुड़ी कंपनियों पर भी है, जिनका नाम इस घोटाले से जुड़ सकता है.

Advertisement

महादेव ऐप का नेटवर्क देश के कई शहरों में फैला हुआ था और इसके जरिए हजारों करोड़ रुपये का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था. फिलहाल ईडी द्वारा खातों, लेनदेन और संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement