Kota में NEET की तैयारी कर रहे बेटे से मिलने पहुंचे पिता, हॉस्टल में पंखे से लटका मिला शव

कोटा में नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे एक 22 साल के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कुछ बहकी-बहकी सी बातें लिखी हैं. जिसे पढ़ने के बाद लग रहा है कि छात्र लंबे समय से डिप्रेशन में था.

Advertisement
रणजीत (फाइल-फोटो) रणजीत (फाइल-फोटो)

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र प्रयागराज का रहने वाला था और यहां रहकर नीट एग्जाम की तैयारी कर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसर गया है. 

Advertisement

22 साल का रणजीत यहां छह महीने से लैंड मार्क सिटी के फ्रेंड्स हॉस्टल में रह कर मेडिकल एंट्रेस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. सोमवार को रणजीत कमरे से नीचे नहीं आया और ना ही उसने नाश्ता किया. हैरान कर देने वाली यह है कि रणजीत के पिता रतिभान भी सोमवार को अपने बेटे से मिलने कोटा आए हुए थे. जब पिता रतिभान उसके कमरे में गए तो रणजीत ने दरवाजा नहीं खोला. फिर उन्होंने हॉस्टल संचालक कपिल को बुलाया. फिर सभी ने मिलकर दरवाजा खोलने की कोशिश की पर दरवाजा नहीं खुला. 

जब  दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तो रणजीत का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. बेटे की लाश देखकर पिता के होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा. पुलिस को मौके से 5 पेज का सुसाइड नोट भी मिला. उसमें कुछ धार्मिक चीजें लिखी है, सुसाइड नोट को पढ़ने बाद ऐसा लग रहा था कि छात्र काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था. 

Advertisement

वहीं इस मामले पर कुनाडी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि 5 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि लैंड मार्क सिटी में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है. मौके पर मृतक छात्रा के पिता मिले उन्होंने बताया कि सुबह से इसका दरवाजा बंद था. जब वह पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो उसका शव पंखे से लटका हुआ था. कमरे की तलाशी लेने पर एक  सुसाइड नोट मिला. जिसमें कुछ बहकी बहकी बातें लिखी हुई हैं. मामले की जांच कर रहे हैं उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement