कोटा में महिला मैनेजर ने बैंक से 4.58 करोड़ की धोखाधड़ी की, बुजुर्ग ग्राहकों को बनाया निशाना

कोटा के श्रीराम नगर स्थित ICICI बैंक में महिला रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने 43 ग्राहकों के 110 खातों से करीब 4.58 करोड़ रुपए निकाल लिए. ढाई साल तक यह रकम शेयर बाजार में लगाई गई. उसने बुजुर्ग ग्राहकों को निशाना बनाया, मोबाइल नंबर और पिन बदलकर ट्रांजैक्शन किए. साक्षी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस जांच जारी है.

Advertisement
कोटा बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर गिरफ्तार कोटा बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर गिरफ्तार

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

कोटा शहर के श्रीराम नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां की रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने 43 ग्राहकों के 110 खातों से लगभग 4 करोड़ 58 लाख रुपए निकाल लिए. उसने यह रकम शेयर बाजार में निवेश की, जहां पर सारे पैसे डूब गए.

साक्षी गुप्ता ने यह धोखाधड़ी करीब ढाई साल तक की. उसने बुजुर्ग ग्राहकों को निशाना बनाया, जिनकी डिजिटल समझ कम थी. उनके मोबाइल नंबर बदल दिए ताकि ट्रांजैक्शन का अलर्ट न पहुंचे. साथ ही खातों के पिन भी बदल दिए गए. उसने ग्राहकों के डेबिट कार्ड और ओटीपी का गलत इस्तेमाल कर पैसे ट्रांसफर किए.

Advertisement

एक मामले में महिला ग्राहक के खाते में जमा 3.22 करोड़ रुपए को ‘पूल अकाउंट’ की तरह इस्तेमाल किया गया. 31 ग्राहकों की एफडी समय से पहले तुड़वाकर 1.34 करोड़ से अधिक की रकम भी ट्रांसफर की गई. 3.40 लाख का पर्सनल लोन भी फर्जी तरीके से लिया गया.

आईसीआईसीआई बैंक मैनेजर तरुण दाधीच की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने 31 मई को आरोपी साक्षी गुप्ता को रावतभाटा के चारभुजा से गिरफ्तार किया. एक दिन की रिमांड के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement