जोधपुर में 48 घंटे बढ़ी कर्फ्यू की मियाद, हिंसा में अब तक 141 गिरफ्तार

राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन हिंसा के बाद लागू हुई हिंसा की मियाद आज आधी रात को खत्म हो रही थी. पुलिस-प्रशासन ने इसे 48 घंटे के लिए और बढ़ा दिया है.

Advertisement
जोधपुर में लागू कर्फ्यू की मियाद बढ़ी (फोटोः पीटीआई) जोधपुर में लागू कर्फ्यू की मियाद बढ़ी (फोटोः पीटीआई)

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • 4 मई की रात 12 बजे खत्म हो रहा था कर्फ्यू
  • अब 6 मई की रात 12 बजे तक बढ़ी मियाद

राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन भड़की हिंसा के बाद लागू कर्फ्यू की मियाद आज आधी रात यानी रात के 12 बजे खत्म हो रही थी. हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कर्फ्यू की मियाद बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जोधपुर शहर में और 48 घंटे के लिए कर्फ्यू की मियाद बढ़ा दी गई है.

जोधपुर में अब 6 मई की आधी रात तक कर्फ्यू लागू रहेगा. जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा के बाद एक तरफ शहर में कर्फ्यू लागू है तो दूसरी तरफ पुलिस भी एक्शन में है. जोधपुर पुलिस ने ईद के दिन हुई हिंसा के मामले में अब तक 141 लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि ईद के दिन नमाज के बाद जोधपुर के जालौरी गेट इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. नमाज के बाद उपद्रवी तत्व सड़क पर आ गए थे. झंडा और लाउडस्पीकर को लेकर हुए विवाद में पथराव भी हुआ जिसमें कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. घटना के बाद बढ़े तनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने जोधपुर जिले के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया था.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में माहौल पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की अफवाह से बिगड़ा था. 2 मई की शाम प्रशासन ने मीटिंग की थी जिसमें ईद पर हर साल की तरह चौराहे पर झंडा और लाउडस्पीकर लगाए जाने की अनुमति दी गई थी. बीजेपी नेताओं और नगर निगम ने भी इस बात पर सहमति जताई थी. ये अनुमति एक दिन के लिए थी.

Advertisement

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चांद-सितारे लगा झंडा चौराहे पर लगा भी दिया. इसी बीच किसी ने चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा लगाए जाने की अफवाह फैला दी. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे बीजेपी के लोगों ने झंडा फेंक दिया और इस बात को लेकर रात में भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

पुलिस-प्रशासन ने दोनों पक्षों के बीच किसी तरह समझौता करा दिया लेकिन अगले दिन सुबह की नमाज के लिए जब मुस्लिम समाज के लोग वहां पहुंचे, भगवा झंडा लगा हुआ था. ये देखकर भड़के उपद्रवी सड़कों पर उतर आए और पत्थरबाजी करने के साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ भी की. इस घटना के बाद जोधपुर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement