जोधपुर हिंसा: कर्फ्यू की मियाद बढ़ी, 8 मई तक रहेगा लागू

जोधपुर में कर्फ्यू की अवधि फिर बढ़ाई गई है. 8 मई रात 12:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहने के आदेश दिए गए हैं. 7 मई शनिवार को 4 घंटे की कर्फ्यू में छूट देने की बात कही जा रही है.

Advertisement
जोधपुर में कर्फ्यू की अवधि फिर बढ़ाई गई जोधपुर में कर्फ्यू की अवधि फिर बढ़ाई गई

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • जोधपुर हिंसा में 211 लोगों की गिरफ्तारी
  • प्रशासन बोला- जमीन पर स्थिति सामन्य हो रही

जोधपुर में कर्फ्यू की अवधि फिर बढ़ाई गई है. 8 मई रात 12:00 बजे तक कर्फ्यू लागू रहने के आदेश दिए गए हैं. 7 मई शनिवार को 4 घंटे की कर्फ्यू में छूट देने की बात कही जा रही है. वहीं शनिवार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू से छूट रहने वाली है. 

वैसे इससे पहले 6 मई तक के लिए प्रशासन द्वारा जोधपुर में कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई थी. सरकार का कहना है कि जमीन पर स्थिति अब सामान्य है, लेकिन कुछ समय के लिए पाबंदियां जारी रहने वाली हैं. इसी वजह से एक बार फिर कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इस बार लोगों को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट दे दी गई है. शनिवार को चांर घंटे की राहत है तो 10 थाना क्षेत्रों में भी छूट का फैसला हुआ है.

Advertisement

जोधपुर हिंसा की बात करें तो ईद से पहले देर रात बड़ा बवाल खड़ा हो गया था. जालोरी गेट इलाका जो कि मुस्लिम बहुल इलाका है वहां ईद से एक रात पहले ईद का झंडा लगाया गया था. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि ये काफी पुरानी प्रथा थी और कई सालों से ऐसा ही किया जा रहा था. लेकिन हिंदू संगठनों का आरोप रहा कि वहां पर उनकी तरफ से पशुराम जयंती के मौके पर भगवा झंडा लगाया गया था. उसे हटाने के बाद दूसरा झंडा वहां लगा दिया गया. उस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहा जिस वजह से विवाद और ज्यादा बढ़ गया था.

उस वीडियो के अगले दिन जब मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने गए तब उन्हें जालोरी गेट पर अपना झंडा नहीं दिखाई पड़ा. उसको लेकर काफी बवाल हुआ और फिर दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के आमने-सामने आ गए. उस संघर्ष के दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई और पत्थरबाजी भी हुई. मौके पर आई पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, आंसू गैस के गोले दागने पड़े, तब जाकर स्थिति को नियंत्रण में किया गया. अभी तक इस मामले में पुलिस द्वारा 211 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement