राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपराधी बेलगाम दिख रहे हैं. ताजा मामला विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-7 का है. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली. झपट्टा मारते वक्त महिला सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ी, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला अपने घर के पास टहल रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में बाइक पर दो युवक आते हैं. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अचानक महिला के गले में झपट्टा मारा और चेन लूटकर फरार हो गया. झटके से महिला गिर गई और वहीं तड़पती रही. कुछ समय बाद आसपास के लोगों ने महिला को संभाला, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: पहले बाइक चुराते, फिर चेन स्नैचिंग करते... दिल्ली के रानी बाग में चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार
इस वारदात ने न सिर्फ कॉलोनी के लोगों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. खास बात यह है कि यह घटना उस क्षेत्र में हुई है, जहां की विधायक महिला हैं और वर्तमान में राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री का पदभार संभाल रही हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि जब VIP क्षेत्र में दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं, तो आम इलाकों की स्थिति क्या होगी? घटना की सूचना मिलते ही विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
विशाल शर्मा