लुटेरों ने गोल्ड चेन के लिए बुजुर्ग महिला के गले में मारा झपट्टा, औंधे मुंह गिरने से चेहरे पर आई चोट, Video

राजस्थान के जयपुर में एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार लुटेरों ने चेन छीन ली. झपट्टा इतना जोरदार था कि महिला औंधे मुंह सड़क पर गिर पड़ी और उनके चेहरे पर गंभीर चोट आ गई. यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
सीसीटीवी में दिखे चेन स्नैचर्स. (Screengrab) सीसीटीवी में दिखे चेन स्नैचर्स. (Screengrab)

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपराधी बेलगाम दिख रहे हैं. ताजा मामला विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-7 का है. यहां मॉर्निंग वॉक पर निकली एक बुजुर्ग महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली. झपट्टा मारते वक्त महिला सड़क पर औंधे मुंह गिर पड़ी, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोट आई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, कॉलोनी की एक बुजुर्ग महिला अपने घर के पास टहल रही थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में बाइक पर दो युवक आते हैं. बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने अचानक महिला के गले में झपट्टा मारा और चेन लूटकर फरार हो गया. झटके से महिला गिर गई और वहीं तड़पती रही. कुछ समय बाद आसपास के लोगों ने महिला को संभाला, लेकिन तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: पहले बाइक चुराते, फिर चेन स्नैचिंग करते... दिल्ली के रानी बाग में चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

इस वारदात ने न सिर्फ कॉलोनी के लोगों को दहशत में डाल दिया है, बल्कि इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. खास बात यह है कि यह घटना उस क्षेत्र में हुई है, जहां की विधायक महिला हैं और वर्तमान में राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री का पदभार संभाल रही हैं. 

Advertisement

ऐसे में सवाल उठता है कि जब VIP क्षेत्र में दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं, तो आम इलाकों की स्थिति क्या होगी? घटना की सूचना मिलते ही विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement