राजस्थान की जयपुर पुलिस ने नाबालिग बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है. उसने अपनी ही दोनों नाबालिग बेटियों को अपनी हवस का शिकार बनाया था. यही नहीं उसकी पत्नी ने भी कई बार उसको बेटियों को नोंचते देखा लेकिन सामाजिक बदनामी के डर से पीड़ित बच्चियों की मां ने भी आंखे मुंद ली. लेकिन जब पेट में दर्द होने पर दोनों बच्चियों को उनकी मां डॉक्टर के पास लेकर पहुंची तब इसका भंडाफोड़ हो गया. बच्चियों से रेप की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर ने तुरंत एनजीओ से संपर्क किया और एनजीओ ने पुलिस बुला ली.
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के अनुसार एक सामाजिक संस्था द्वारा सूचना मिली कि अस्पताल में एक महिला अपनी बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण घटना के बारे में बताना चाहती है. इस दौरान महिला से जब काउंसलिंग हुई तो यह तथ्य सामने आया कि उसने पहले भी कई बार अपने पति को अपनी बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करते हुए देखा था और संदिग्ध हालातों में पकड़ा था. उसके पति द्वारा सालों से उसके बच्चों के साथ अश्लील हरकतें व दुष्कर्म किया जा रहा था.
मासूम नाबालिग बच्चियां स्कूल में गुमसुम रहती थीं. बच्चियों को बार-बार पेट दर्द जैसी शिकायत रहती थी. ऐसे में उनकी मां उनको अस्पताल में दिखाने आयी थी. डॉक्टर ने पेट दर्द के इलाज के दौरान बच्चों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना होने के संबंध में अवगत कराया.
इसके बाद चित्रकूट थानाधिकारी अंतिम शर्मा ने महिला और नाबालिग बच्चियों के साथ में दुष्कर्म की घटना के बारे में काउंसलिंग कर पूरी प्रक्रिया को गोपनीय कैमरे सेरिकॉर्ड किया. चूंकि महिला समाज के भय व पति के डर से एफआईआर दर्ज नहीं करवाना चाह रही थी इसलिए एनजीओ की रिपोर्ट और काउंसलिंग से प्राप्त तथ्यों के अनुक्रम में दुष्कर्म से संबंधित तथ्य प्राप्त कर थानाधिकारी चित्रकूट द्वारा थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया. मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित बालिकाओं व उनकी मां के बयान लिए गए. बच्चियों के दुष्कर्म संबंधित मुआयने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन कराया गया.
मेडिकल बोर्ड के गठन के बाद में नाबालिग बच्चियों का मेडिकल करवाया गया और मेडिकल रिपोर्ट में तथ्यों की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अभी तक के अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी द्वारा कई सालों से अपनी नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया जा रहा था. वह अपनी पत्नी को डरा धमकाकर लगातार इस घिनौनी वारदात को अंजाम देता आ रहा था.
विशाल शर्मा