राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की निशानदेही पर मोस्ट वांटेड अमरजीत विश्नोई को इटली से स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक रोहित गोदारा गैंग का राइट हैंड अमरजीत गैंगस्टर राजू ठेहट सहित अन्य लूट-डकैती और हत्याओं के मामले में विदेश में फरारी काट रहा था, जिस पर राजस्थान पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. उसकी गिरफ्तारी की कोशिश पिछले कई दिनों से की जा रही थी. वहीं, अब उसे इटली के सिसली शहर स्थित कस्बा तरपानी से गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा.
इन मामलों में भी संदिग्ध वांछित था अमरजीत विश्नोई
एडीजी दिनेश एम.एन. ने बताया कि रोहित गोदारा गैंग का मोस्ट वांटेड अमरजीत विश्नोई विदेश में बैठा सबसे सक्रिय गैंगस्टर है. यह गैंग के सदस्यों से फिरौती के लिए धमकी देने में वीपीएन/बॉक्स कॉल के जरिए विदेश में बैठ कर बातचीत करवाता था. इसके विरुद्ध राजस्थान के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट, फिरौती के लिए धमकी के गंभीर मामले दर्ज हैं. अमरजीत सीकर के गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड और कुरुक्षेत्र के सचिन गोचा हत्याकांड में संदिग्ध वांछित है.
जल्द लाया जाएगा भारत
एडीजी ने बताया कि रोहित गोदारा गैंग के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स, सहयोगियों से पूछताछ के दौरान ए.जी.टी.एफ. टीम को अपराधी अमरजीत विश्नोई के विदेश जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना के आधार पर इटली के त्रिपानी कस्बे में रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होते ही सत्यापित करने के लिए केन्द्रीय एजेंसी के माध्यम से इन्टरपोल को रेफरेन्स लेटर जारी किया गया था, जिसकी सूचना पर वांछित अपराधी अमरजीत सिंह विश्नोई को इटली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, उसको भारत लाने के लिए प्रत्यार्पण की कार्रवाई की जा रही है.
धमकी के लिए वीपीएन/बॉक्स कॉल का करता था इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक रोहित गोदारा गैंग का बदमाश अपराधी अमरजीत विश्नोई अपनी गर्लफ्रेंड की शादी के करीब साल भर बाद भारत से दुबई गया और फिर वहां से इटली चला गया. वहां विदेश में बैठे-बैठे फिरौती के लिए धमकी देने में वीपीएन/बॉक्स कॉल के जरिए रोहित गोदारा की बातचीत करवाता था.
इसके अलावा वह कई लूट और हत्याओं में आरोपियों को हथियार से लेकर रहने-खाने व उनके मौज-मस्ती करने की भी व्यवस्था खुद करता था. राजस्थान पुलिस ने इस गैंगस्टर के भाई सरजीत विश्नोई और पत्नी सुधा कंवर विश्नोई को भी राजू ठेहट हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन जमानत के बाद दोनों फरार हो गए.
विशाल शर्मा