राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को संभाग स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करने अजमेर पहुंचे. लेकिन कार्यक्रम स्थल सीएम के पहुंचते ही तेज बारिश होने लगी और ओले गिरने लगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता जिन कुर्सियों पर बैठे थे, उन्हें ही छाता बनाकर वहां से रवाना हो गए. यह पूरा वाकया मुख्यमंत्री के मौजूदगी में ही चलता रहा.
यह देख आनन-फानन में कुछ नेता कार्यक्रम स्थल के गेट पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. मगर, कार्यकर्ता नहीं रुके. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क पर लगे बैनर पोस्टर भी फाड़ दिए. मगर, भारी बरसात के बीच ही अशोक गहलोत ने संबोधन जारी रखा. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं इस बात को लेकर तारीफ भी की.
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए कहा, प्रदेश की राजस्थान सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं. जनता एक बार फिर राजस्थान की सत्ता कांग्रेस को सौंपना चाहती है. अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बारी है कि वह जनता के बीच जाएं और कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को बताएं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़, कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
गहलोत ने मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन काल में संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है. नतीजा देश का संविधान और लोकतंत्र अब खतरे में है. राहुल गांधी ने जिस तरह से अडाणी का मुद्दा उठाया है, उसका सरकार को जवाब देना चाहिए था. मगर, संसद में जवाब नहीं दिया और उन्हें संसद की सदस्यता से ही बाहर कर दिया.
गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा ने हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की बात कहीं, तो पंजाब में अमृतपाल खालिस्तान की बात कर रहा है. देश के हालात लगातार चिंताजनक होती जा रही है.आज कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी बरसात के बीच भी कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे रहे. यह इस बात का संकेत है कि जनता अब भारतीय जनता पार्टी को नकार रही है.
कार्यकर्ता ने लगाए PM मोदी जिंदाबाद के नारे
वहीं, तेज बारिश के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एक ओर जहां बारिश से बचने के लिए कुर्सियां को उल्टा कर बारिश से बच रहे थे, तो वहीं एक कार्यकर्ता ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से यह कुर्सियां उल्टी हुई हैं, उसी तरह यह सरकार भी उलट चुकी है. इसके बाद कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.
पुलिस ने ABVP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अजमेर दौरे के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को राजस्थान की बदहाल चिकित्सा,कानून व शिक्षा व्यवस्था सहित पेपर लीक मुद्दे पर ज्ञापन देने की तैयारी में थे. मगर, अजमेर पुलिस ने एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशुराम डूकिया को लॉ कॉलेज से गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया. छात्र सीएम को ज्ञापन देने के लिए पुलिस लाइन चौराहे पर पहुंचे, जहां से पुलिस ने एमडीएस छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, महानगर सहमंत्री उदय सिंह शेखावत, छात्रसंघ महासचिव अंकित शर्मा, बंटी गुर्जर को हिरासत में ले लिया.
चंद्रशेखर शर्मा