राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली समेत कई राज्यों में हनी ट्रैप का जाल बिछाकर हाई प्रोफाइल लोगों से लाखों रुपए वसूलने वाली एक महिला को अलवर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला की पहचान मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली तृषा खान के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि यह महिला बीते 15 वर्षों से हनी ट्रैप के धंधे में लिप्त है और अब तक 50 से अधिक हाई प्रोफाइल लोगों से लाखों की ठगी कर चुकी है.
दरअसल, तृषा खान खुद को डॉक्टर बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी और हर शहर में अपना नाम बदल लेती थी. जयपुर, अलवर, दिल्ली, गुरुग्राम जैसे शहरों में इसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं. अकेले जयपुर में ही 14 मुकदमे दर्ज हैं. अभी यह गुरुग्राम के एक बार में काम कर रही थी और वहीं से हाई प्रोफाइल टारगेट की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें: गूगल सर्च से नंबर मिलते ही शुरू होती थी ठगी, अलवर पुलिस ने साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार
अलवर के शिवाजी पार्क थाने की पुलिस ने तृषा को फ्लाईओवर के पास एक कारोबारी से 20 हजार रुपये लेते समय रंगेहाथ पकड़ा. कारोबारी ने बताया कि तृषा ने उससे पहले 45 हजार रुपये लिए और फिर धमकी दी कि अगर उसने और पैसे नहीं दिए तो वह उस पर दुष्कर्म का झूठा केस कर देगी. घबराए कारोबारी ने पुलिस से संपर्क किया और फिर जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा गया.
पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला बड़ी-बड़ी गाड़ियों से सफर करने वालों से सड़क पर लिफ्ट मांगती थी. फिर उनसे नजदीकी बढ़ाकर, उनका भरोसा जीतकर मिलने के बहाने बुलाती और फिर चैटिंग व फोटोज के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करती थी. शिवाजी पार्क थाने के एसएचओ विनोद सामरिया ने बताया कि तृषा के कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से संपर्क थे.
कोर्ट परिसर में खुलेआम धमका रही थी
उनके नाम लेकर वह लोगों को धमकाया करती थी. पुलिस के अनुसार वह मीडिया से भी नहीं डरती और गिरफ्तार होने के बाद कोर्ट परिसर में पत्रकारों को खुलेआम धमका रही थी. अभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अन्य शहरों में दर्ज मामलों की जांच में जुट गई है. यह केस हनी ट्रैप के मामलों में एक बड़ा खुलासा माना जा रहा है.
हिमांशु शर्मा