राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) प्रमुख और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा में जबरदस्त बढ़ोतरी कर दी है. दरअसल, पुलिस इंटेलिजेंस को यह इनपुट मिला कि हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा है और उन पर हमला हो सकता है. यह इनपुट मिलने के बाद पुलिस को यह पता चला कि हनुमान बेनीवाल जयपुर से नागौर के लिए रवाना हो चुके हैं.
इसके बाद पुलिस बीच रास्ते से ही हनुमान बेनीवाल को एस्कॉर्ट देना शुरू कर दिया. जयपुर से नागौर स्थित घर पहुंचने तक अलग-अलग थाना पुलिस ने बेनीवाल को जबरदस्त पुलिस की सुरक्षा दी. पुलिस की कई गाड़ियां बेनीवाल के काफिले के आगे-पीछे दौड़ती रही. यही नहीं जब बेनीवाल देर शाम को घर पहुंचे, तो उनके घर पर नागौर पुलिस की क्यूआरटी के 8 कमांडो तैनात कर दिए गए.
बेनीवाल के पास पहले से सुरक्षाकर्मी है, लेकिन आठ कमांडो और लगा दिए गए हैं. ताकि हनुमान बेनीवाल के घर पर कोई प्रवेश नहीं कर सके. बेनीवाल को खतरा किससे है, इसका तो खुलासा नहीं हो पाया. मगर, खतरा गंभीर प्रवृत्ति का है, इसलिए इतनी सुरक्षा बढ़ाई है. फिलहाल, किसी अनजान को बेनीवाल के घर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
केशाराम गढ़वार