कोटा में गुरु ने शिष्य-गुरु के रिश्ते को किया कलंकित, पीड़िता की शिकायत के बाद पहुंचा जेल 

राजस्थान के कोटा में शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. छात्रा ने अपनी मम्मी के साथ थाने जाकर शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी टीचर को जेल भेज दिया है. पीड़िता मूल रूप से बंगाल की रहने वाली है और नीट की तैयारी करने के लिए दो साल पहले कोटा आई थी. वह यहां किराये का फ्लैट लेकर अपनी मां के साथ रहती थी. 

Advertisement
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार. मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार.

चेतन गुर्जर

  • कोटा ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

कोचिंग नगरी कोटा में शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. छात्रा ने अपनी मम्मी के साथ थाने जाकर शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी टीचर खुद की कोचिंग क्लासेस चलता है, जिसमें छात्र पढ़ने जाती थी. 

मगर, छात्रा पर शिक्षक गलत नजर रखता था. छेड़छाड़ की घटना के बाद छात्रा घर पर पहुंचकर अपनी मम्मी को सारी बात बताई. मां हौंसला दिखाते हुए थाने पहुंची और आरोपी शिक्षक मोहम्मद जावेद के खिलाफ शिकायत दी.

Advertisement

थाने के सीआई सुरेश कुमार ने बताया मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में कोचिंग टीचर को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरोपी टीचर जावेद अहमद को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. वहां से जेल भेज दिया गया. इस मामले में पीड़िता 20 साल की कोचिंग छात्रा ने पुलिस थाना कुन्हाडी में आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

यह भी पढ़ें- कोटा: चार दिन से लापता कोचिंग छात्र के कमरे से मिले खून से सने पन्ने, कहीं सुसाइड गेम....?

पश्चिम बंगाल की रहने वाली है छात्रा 

पुलिस ने बताया कि पीड़िता पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. वह पढ़ाई करने के लिए 2 साल पहले कोटा आई थी और अपनी मां के साथ किराए का फ्लैट लेकर रह रही थी. छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी. इस दौरान छात्रा ने 6 महीने पहले निजी कोचिंग को छोड़ दिया. 

Advertisement

फिर वह हुसैन केमिस्ट्री कोचिंग सेंटर लैंडमार्क में पढ़ाने वाले टीचर जावेद अहमद के पास पढ़ने जाने लगी थी. छात्रा के साथ एक लड़का भी पड़ता था. छात्रा ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी टीचर की उस पर नजर ठीक नहीं थी, जिसकी जानकारी उसने अपने साथ जाने वाले लड़के को मोबाइल पर मैसेज भेजकर भी दी थी. 

मगर, टीचर ने छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र को शाम के बैच में नहीं बुलाया. उस दिन छात्रा अकेली गई थी. इस दौरान मौका पाकर कोचिंग पढ़ने वाले टीचर ने उसके साथ छेड़छाड़ की. इस पर कोचिंग छात्रा ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया था. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement