अस्पताल की बिजली गुल: वेंटिलेटर का बैकअप खत्म, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में दिया CPR, बेटी के सामने मां की मौत

कोटा के एक सरकारी अस्पताल में तीन घंटे लाइट चली जाने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. इस दौरान मृतक महिला के परिजनों ने अम्बू बैग से ऑक्सीजन भी दी लेकिन तड़प-तड़प कर महिला की मौत हो गई.

Advertisement
सरकारी अस्पताल में बिजली गुल होने महिला की मौत (फोटो- आजतक) सरकारी अस्पताल में बिजली गुल होने महिला की मौत (फोटो- आजतक)

संजय वर्मा

  • कोटा,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • अस्पताल में बिजली गुल होने से महिला की मौत
  • अम्बू बैग से महिला को ऑक्सीजन दिया गया

राजस्थान के कोटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां न्यूज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन घंटे लाइट गुल रहने की वजह से रविवार रात एक महिला की मौत हो गई. मंगलवार को मृतका नंदू की बेटी मधु ने कहा कि सरकारी अस्पताल के कुप्रबंधन के चलते उसकी मां की मौत हुई. 

पीड़ित परिवार का कहना है कि रविवार रात करीब 7 बजे अचानक अस्पताल की लाइट चली गई. गर्मी की वजह से मरीज परेशान हो गए. इस दौरान वेंटीलेटर पर पड़ी उसकी मां की तबियत बिगड़ने लगी. लाइट न होने की वजह से हाथ से अम्बू बैग दबाकर मां को ऑक्सीजन दी गई. उसका भाई और उसने 4 घंटे तक बैग दबाते रहे और मां तड़प रही थी. रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर उनकी मां ने दम तोड़ दिया.  इसके बाद स्टाफ ने मोबाइल की टॉर्च में  CPR दिया लेकिन  उनकी मां को नहीं बच सकी. 

Advertisement
मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में दिया महिला को CPR

 

मधु मौर्य ने कहा कि उसकी मां को शुगर की बीमारी थी. शुगर लेवल डाउन होने पर रविवार को सुबह 11 बजे रावतभाटा से कोटा न्यू मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था. उनकी सीटी स्कैन, ईसीजी, एक्सरे समेत ब्लड टेस्ट करवाए.  दिन में शुगर लेवल 40 से 50 पहुंच गया था. दोपहर तीन बजे के आसपास मां को वेंटिलेटर पर लिया गया. इलाज करने वाले डॉक्टर ने उनसे कहा था कि सुबह तक वेंटीलेटर हट जाएगा. 

परिजनों ने 4 घंटे तक अम्बू बैग से दिया ऑक्सीजन

वहीं इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर चंद्र शेखर सुशील ने बताया कि रविवार की शाम को अस्पताल के पैनल में बड़ा विस्फोट हुआ था. जिसकी वजह से लाइट 3 घंटे तक बंद रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद लाइट को सही किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लाइट के अभाव में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. वो मरीज गंभीर हालात में थी और वेंटीलेटर पर थी. वेंटीलेटर, बैकअप से चल रहा था.अम्बू बैग से भी सपोर्ट दिया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement