राजस्थान: 41 क्विंटल 40 किलो डोडा पोस्त जब्त, मौके से ट्रक सवार फरार

राजस्थान की जालौर पुलिस ने गुरुवार की शाम नाकाबंदी के दौरान करडा रोड से अवैध मादक पदार्थों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में कुल 4,140 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ था. जब्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है. पुलिस की नाकाबंदी देख ट्रक सवार गाड़ी को दूर छोड़कर फरार हो गया.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)

  • जालौर,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

राजस्थान के जालौर में पुलिस ने एक ट्रक से 41 क्विंटल 40 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस की नाकाबंदी देखकर ट्रक सवार गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

पुलिस उसकी तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एसपी डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जा रहा है.

Advertisement

इसके तहत एएसपी डॉ. अनुकृति उज्जैनिया और सीओ सीमा चोपड़ा के सुपरविजन और एसएचओ लक्ष्मण सिंह चंपावत के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. उन्होंने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार शाम करड़ा रोड पर एसआर पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की.

207 प्लास्टिक की कट्टों से डोडा पोस्त बरामद

इसके बाद वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस टीम को देखकर एक ट्रक सवार फरार हो गया. वो भी अंधेरे का फायदा उठाकर दूर ही ट्रक छोड़कर भाग गया. पुलिस ने उसे आस-पास काफी तलाशा किया. मगर, वह नहीं मिला.

पुलिस ने गुजरात नंबर के ट्रक से 207 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 41 क्विंटल 40 किलो डोडा पोस्त बरामद किया. जब्त मादक पदार्थ की बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है.

फर्जी CBI अधिकारी बनकर अपहरण, मांगी 70 लाख की फिरौती

Advertisement

नागौर जिले के खुनखुना थाना इलाके में दुबई में काम करने वाला युवक अपने घर पर सो रहा था. इस दौरान 4-5 बदमाश सीबीआई अधिकारी बनकर उसके घर में घुस आए. इसके बाद बदमाशों ने युवक अपहरण कर लिया. फिर 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

मामले में नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद युवक को मुक्त करा लिया गया है. सात ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement