केमिकल ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में आग का तांडव, धुएं का गुब्बार देख मचा हड़कंप

जयपुर में केमिकल ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया. हालांकि, अग्निकांड में किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई. मगर, भारी नुकसान की आशंका है.

Advertisement
डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया. डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

राजस्थान के जयपुर में बुधवार को केमिकल ट्रांसफार्मर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इसके बाद एक-एक कर दर्जनों ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने लगे. आग की लपटें देख औद्योगिक क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए. आग इतनी भीषण थी कि लपटों का धुआं करीब 2 किलोमीटर दूर तक उठता दिखाई दिया.

सूचना मिलते ही मौके पर करीब एक दर्जन दमकल गाड़ियां पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल ने बताया कि विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर-9 स्थित श्रीनाथ केबल एंड ट्रांसफार्मर मैन्युफैक्चरिंग में आग लगने की सूचना बुधवार शाम 6 बजे मिली.  

Advertisement

ये भी पढ़ें- जयपुर में दर्दनाक हादसा, सिलेंडर से घर में लगी आग, 3 बच्चों सहित जिंदा जल गए 5 लोग

आग लगने का कारण बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट

इसके बाद दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. हालांकि, आग का भीषण रूप देख अन्य दमकल गाड़ियों को भी मौके पर भेजा गया. करीब डेढ़ घंटे बाद दमकलकर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया. हालांकि, अग्निकांड में किसी भी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई. मगर, भारी नुकसान की आशंका है. वहीं, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग

बताते चलें कि 19 जून को जयपुर के एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी. आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि मौके पर भगदड़ मच गई. सबसे पहले चिंगारी बेसमेंट से उठी और फिर देखते ही देखते पूरी तीन मंजिला इमारत आग की चपेट में आ गई. बिल्डिंग के बेसमेंट में पेंट और थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थों का गोदाम होने के कारण आग धधक उठी. हालांकि, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement