अरावली पहाड़ी के जंगल में लगी आग... वन विभाग के रेंजर ने संभाला मोर्चा

जयपुर में अरावली की पहाड़ियों के जंगल में शनिवार को भीषण आग लग गई. कई एकड़ में फैली आग की लपटें देखकर वन टीम में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर आमेर अग्निशमन कार्यालय से आधा दर्जन दमकलों ने घंटों मशक्कत की. लेकिन, सफलता नहीं मिली. ऐसे में वन विभाग के रेंजर अजीत कुमार मीना वन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला.

Advertisement
पहाड़ियों के जंगल में लगी आग. पहाड़ियों के जंगल में लगी आग.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

राजस्थान में भीषण गर्मी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिससे जंगल भी जलने लगे हैं. जयपुर में अरावली की पहाड़ियों के जंगल में शनिवार को भीषण आग लग गई. कई एकड़ में फैली आग की लपटें देखकर वन टीम में हड़कंप मच गया. पहाड़ी इलाका होने के कारण दमकल कर्मी भी घंटों तक आग नहीं बुझा सके. तब तक आग की लपटों में कई सूखे पेड़-पौधे जल गए.

Advertisement

दरअसल, शनिवार को जयपुर में पारा 45 डिग्री के आसपास था. तभी आमेर क्षेत्र में सराय बावड़ी से लेकर खोर दरवाजा तक के जंगलों में अचानक आग लगने से आसमान धुएं में तब्दील हो गया. आग लगातार हवा के साथ जंगल की पहाड़ी की ओर बढ़ने के कारण आग की चपेट में आने से जंगल के पेड़-पौधे और कुछ वन्य जीव जलकर राख हो गए.

ये भी पढ़ें- जंगल से सूखी पत्तियां इकट्ठी कर बेच रहे ग्रामीण, 50 रुपये में खरीद रही उत्तराखंड सरकार, जानें पूरी कहानी

'पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग बुझाने में हो रही कठिनाइयां'

सूचना मिलने पर आमेर अग्निशमन विभाग से आए आधा दर्जन दमकलों ने घंटों मशक्कत की. लेकिन, सफलता नहीं मिली. ऐसे में वन विभाग के रेंजर अजीत कुमार मीना वन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण आग बुझाने में होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए पारंपरिक तकनीक से आग का संपर्क तोड़कर जंगल की घास काटने का भी प्रयास किया गया. ताकि आग आगे न फैले.

Advertisement

देखें वीडियो...

हालांकि, जंगल के निचले हिस्से में आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया. जंगल में आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.

6-7 हेक्टेयर तक फैली आग.

मामले में वन विभाग के रेंजर ने कही ये बात

वन विभाग के रेंजर अजीत कुमार मीना ने बताया कि जंगल के पास से सड़क गुजरती है. माना जा रहा है कि किसी ने धूम्रपान की हो और उसके चिंगारी से आग लगी होगी, जो 6-7 हेक्टेयर तक फैल गई है. यह भी माना जा रहा है कि आग गर्मी की बढ़ती तपिश के कारण लगी होगी. फिलहाल, इससे निपटने के लिए दमकल कर्मी और वन विभाग की टीमें जुटी हुई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement