दो बेटों की हादसे में गई जान, सदमे में पिता ने भी तोड़ा दम... घर से तीन अर्थियां उठीं तो रो पड़ा पूरा गांव

राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सड़क हादसे में दो बेटों की जान चली गई तो पिता ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके. बेटों की मौत की खबर सुनते ही पिता ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद तीनों की अर्थियां एक साथ उठीं तो पूरे गांव में मातम पसर गया. लोगों की आंखें नम हो गईं.

Advertisement
पिता और दो बेटों का एकसाथ हुआ अंतिम संस्कार. (Photo: Screengrab) पिता और दो बेटों का एकसाथ हुआ अंतिम संस्कार. (Photo: Screengrab)

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

राजस्थान के जयपुर में बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में दो बेटों की मौत की खबर सुनते ही उनके पिता ने भी दम तोड़ दिया. इस घटना से गांव में एक ही परिवार की तीन अर्थियों के साथ उठने का दृश्य हर किसी को झकझोर गया.

यह घटना जयपुर जिले के चौमूं क्षेत्र के हस्तेड़ा गांव की है. बुधवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे 40 वर्षीय लालचंद कुमावत अपने बड़े भाई रामेश्वरलाल कुमावत के साथ बाइक पर अपने गांव से चौमूं की तरफ जा रहे थे. तभी कालाडेरा थाना क्षेत्र में चौमूं-रेनवाल रोड पर दूध डेयरी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

घर पर यह हादसे की खबर जैसे ही पहुंची, उनके पिता दुर्गालाल कुमावत गहरे सदमे में चले गए. बेटे खोने का गम वे बर्दाश्त नहीं कर पाए और कुछ ही समय बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें: सात साल के बेटे ने शहीद पिता को दी अंतिम सलामी तो नम हो गईं सबकी आंखें, अंतिम यात्रा में उमड़ा पूरा शहर

इसके बाद दो बेटों और पिता का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया. पिता और दोनों बेटों की अर्थियां एक साथ उठीं तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों के मुताबिक यह परिवार मिलनसार और सरल स्वभाव वाला था. एक ही दिन में हुई घटना ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया.

हस्तेड़ा गांव की गलियां इस हादसे के बाद सन्नाटे में डूब गईं. कोई भी व्यक्ति अपने आंसू नहीं रोक पाया. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए भारी दुख का कारण है. इस दर्दनाक घटना ने जयपुर के चौमूं क्षेत्र के हस्तेड़ा गांव को झकझोर कर रख दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement