लॉरेंस-गोदारा गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़... दुबई से गैंग ऑपरेट करने वाला इलियास खान सीकर से गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दुबई में बैठकर गैंग का संचालन कर रहे ‘की प्लेयर’ इलियास खान को सीकर से गिरफ्तार किया है. गैंग के लिए हवाला नेटवर्क चलाने से लेकर भारत में अमीर व्यापारियों की जासूसी कराने तक इलियास की भूमिका बेहद अहम रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी इलियास. (Photo: Aajtak) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी इलियास. (Photo: Aajtak)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस विश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग से जुड़े इलियास खान को राजस्थान के सीकर से अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि इलियास न केवल गैंग का सक्रिय सदस्य था, बल्कि दुबई में बैठे माफिया के लिए एक ‘की प्लेयर’ की भूमिका निभा रहा था. इलियास पर आरोप है कि वह राजस्थान और देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले अमीर कारोबारियों की पूरी जानकारी जुटाकर रोहित गोदारा तक पहुंचाता था. इसमें कारोबारियों के नाम, पते, मोबाइल नंबर और उनकी दिनचर्या तक शामिल होती थी.

Advertisement

इलियास पिछले कई साल से दुबई में रह रहा था और वहीं से गैंग के ऑपरेशन को संभाल रहा था. वह दुबई में आने वाले गैंग के सदस्यों को रुकवाने, फर्जी आईडी कार्ड बनवाने, स्थानीय पुलिस से बचाने और ठिकाने उपलब्ध करवाने जैसे कामों में लगा था. पुलिस ने बताया कि वह दुबई के मॉल एरिया और मुस्लिम इलाकों में कई ‘शेल्टर पॉइंट्स’ भी ऑपरेट करता था.
इलियास के तार हवाला नेटवर्क से भी जुड़े पाए गए हैं.

जांच में सामने आया है कि वह हवाला के जरिए भारत में गैंग तक पैसा पहुंचाता था और गैंग के खर्चे भी वहीं से उठाए जाते थे. खुद इलियास दुबई में आलीशान जिंदगी जी रहा था. वह लग्जरी कारों और महंगे होटलों में समय बिताता था. इलियास दुबई से पूरे गैंग की गतिविधियों को ऑपरेट कर रहा था. वहां गैंग के फरार बदमाशों को शरण, नौकरी और ठिकाने मुहैया करवा रहा था. उसके भारत आने की सूचना एलआईयू के जरिए AGTF को मिली थी, जिसके बाद एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे सीकर से पकड़ लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ISI की साजिश, लॉरेंस का सहयोग और ई-रिक्शा से ग्रेनेड अटैक... जालंधर में BJP नेता के घर पर हुए हमले में पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा

30 वर्षीय इलियास सीकर जिले के रामगढ़ थाना इलाके का रहने वाला है. कुछ समय पहले ही दुबई से भारत लौटा था. वह दुबई पुलिस के स्टोर डिपार्टमेंट में नौकरी कर चुका है. इस दौरान उसने पुलिस कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रोहित गोदारा गैंग के कई बदमाशों को दुबई में ठहराने और सुरक्षित स्थान दिलवाने का काम किया. वह दुबई की सेंट्रल जेल के पास स्टोर में भी तैनात रहा है. इलियास आईडी कार्ड के दुरुपयोग के मामले में दुबई पुलिस द्वारा पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

पुलिस के मुताबिक, इलियास 2014 से दुबई में रह रहा था. वह दो बार शादी भी कर चुका है. उसकी पहली पत्नी ने दहेज मामले में केस दर्ज करवाया था, जिसमें वह जेल जा चुका है. इलियास हवाला के पैसों और गैंग के फंड से दुबई में ऐशो-आराम की जिंदगी जीता रहा. वह दुबई के रॉल्ला मॉल इलाके में गैंग के लिए शेल्टर स्पॉट संचालित करता था और हरियाणा, पंजाब के बदमाशों को वहीं रुकवाता था.

इलियास ही लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों तक रेड कॉर्नर नोटिस और इमिग्रेशन अलर्ट की जानकारी भी पहुंचाता था, ताकि बदमाश सतर्क रह सकें. उसने जयपुर और रामगढ़ के फल व्यापारी सलीम खान के लिए भी गैंग से संपर्क साधने की कोशिश की थी. सोशल मीडिया के जरिए उसने सलीम से कहा था कि 'मोटी मुर्गी है, अच्छे पैसे देगा.' वहीं उसने भरोसा दिया था कि 'स्वयं इलियास आकर हवाला का रास्ता बता देगा.'

Advertisement

राजस्थान पुलिस की AGTF और एलआईयू टीम काफी समय से इस गिरोह की गतिविधियों को ट्रैक कर रही थी. दुबई में गिरोह के ठिकानों, संपर्क सूत्रों और सप्लाई चैन की जानकारी के आधार पर इलियास पर निगरानी रखी जा रही थी. आखिरकार उसके भारत लौटते ही टीम ने सीकर से उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसआईटी टीम आरोपी इलियास से गैंग की अन्य गतिविधियों, हवाला चैनल और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से लॉरेंस-गोदारा गैंग के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement