नशे में कार चला रही लड़की ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, युवती की मौत, पिता और बहन घायल

जयपुर में नशे में धुत लड़की संस्कृति ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसमें असीमा नाम की युवती की मौत हो गई और उसके पिता व ममेरी बहन घायल हो गए. हादसे के बाद भी कार ने एक स्कूटी को टक्कर मारी. दो युवक भाग निकले जबकि संस्कृति और उसकी सहेली को पुलिस ने पकड़ा. लोगों ने थाने के बाहर धरना देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

देव अंकुर / शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय असीमा की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत लड़की ने तेज रफ्तार कार से असीमा की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी पर असीमा के साथ उनके पिता इस्लामुद्दीन और ममेरी बहन भी सवार थीं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि असीमा की मौत हो गई, जबकि पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कार चला रही युवती की पहचान संस्कृति के रूप में हुई है. वह नशे में थी और हादसे के बाद भी उसने रॉन्ग साइड में भागते हुए एक स्कूटी को भी टक्कर मारी. कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो युवक मौके से फरार हो गए, जबकि संस्कृति और उसकी साथी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: जयपुर: भाजपा विधायक बाल मुकुंद आचार्य पर मस्जिद में जाकर नारे लगाने का आरोप, विरोध में सैकड़ों लोग उतरे, नारेबाजी

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला. थाने के बाहर धरना दिया गया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई. मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक रफीक खान ने लोगों को समझाया. धरने पर मौजूद लोगों ने मांग की कि जैसे नाहरगढ़ हादसे में पीड़ितों को मुआवजा मिला था, वैसे ही इस केस में भी मुआवजा दिया जाए.

Advertisement

एक्सीडेंट थाना जयपुर के एसएचओ राजेश बाफना ने बताया कि हादसे में आजाद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली असीमा (14) की मौत हो गई. वह अपने पिता इस्लामुद्दीन और 6 साल की बहन के साथ बाइक से घर लौट रही थी. रात करीब 12:20 बजे सांगानेरी गेट के पास से गुजरते समय यादगार पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े. कार को रॉन्ग साइड से एक युवती चला रही थी, जिसने हादसे के बाद भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मारकर घायल कर दिया और पुलिसकर्मी पर चढ़ाने की कोशिश की. घायलों का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें: जयपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और कार की भिड़ंत में UP के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement