दिवाली पर बनी सबसे महंगी मिठाई ‘स्वर्ण प्रसादम’ , जानें कीमत और खासियत

दिवाली के मौके पर शहर की मिठाई दुकानों ने लग्ज़री और हेल्दी इंग्रीडिएंट्स के साथ खास मिठाइयां पेश की हैं. सबसे महंगी मिठाई ‘स्वर्ण प्रसादम’ है, जिसकी कीमत ₹1,11,000 प्रति किलो है. स्वर्ण भस्म, केसर और चिलगोजा से बनी यह मिठाई शाही और आकर्षक है. हेल्दी और प्रीमियम मिठाइयों का संगम इस बार त्योहार को खास बनाता है.

Advertisement
‘स्वर्ण प्रसादम’ बनी सबसे महंगी मिठाई (File Photo: Rytham Jain/ITG) ‘स्वर्ण प्रसादम’ बनी सबसे महंगी मिठाई (File Photo: Rytham Jain/ITG)

रिदम जैन

  • जयपुर ,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

इस दिवाली शहर की मिठाई दुकानों ने परंपरा और आधुनिकता का संगम पेश किया है. मिठाइयों में अब हेल्दी और लग्जरी इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल हो रहा है. इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में स्वर्ण प्रसादम है. इसकी कीमत ₹1,11,000 प्रति किलो रखी गई है. अंजली जैन द्वारा तैयार की गई यह मिठाई चिलगोजा, स्वर्ण भस्म और केसर से बनाई गई है. मिठाई की ग्लेजिंग भी शुद्ध स्वर्ण भस्म से की गई है.

Advertisement

स्वर्ण प्रसादम की कीमत प्रति पीस ₹3000 है और यह 1, 4 और 6 पीस के पैक में उपलब्ध है. पैकिंग ज्वेलरी बॉक्स स्टाइल में है, जिससे यह उपहार के लिए भी उपयुक्त है. अंजली जैन के अनुसार स्वर्ण भस्म का आयुर्वेद में विशेष महत्व है और यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है.

चर्चा में जयपुर का स्वर्ण प्रसादम

मिठाइयों में हेल्दी और लग्जरी इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल

दुकान में अन्य प्रीमियम मिठाइयों में स्वर्ण भस्म भारत और चांदी भस्म भारत प्रमुख हैं. इन मिठाइयों में बादाम, पिस्ता, काजू, अंजीर, ब्लूबेरी, वाइट चॉकलेट और सॉल्टेड बटर कैरेमल का उपयोग किया गया है. पारंपरिक मिठाइयों जैसे काजू कतली, रसमलाई और लड्डू को भी प्रीमियम टच दिया गया है.

प्रीमियम मिठाइयों में स्वर्ण भस्म भारत और चांदी भस्म भारत

इस दिवाली अंजली जैन ने ‘पटाखा थाल’ भी तैयार किया है, जिसमें काजू से बनी मिठाइयां पटाखों के आकार में हैं. इसमें सूतली बम, अनार, चकरी और दिया के डिजाइन शामिल हैं. इसके साथ ही हेल्थ कॉन्शियस ग्राहकों के लिए ड्राईफ्रूट केक, बादाम-पिस्ता मिश्रित मिठाइयां भी उपलब्ध हैं. इस साल दिवाली की मिठाइयों में स्वाद, सजावट और शाही मिठास का नया रंग देखने को मिला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement