राजस्थान: जैसलमेर में पौराणिक छतरियों के निर्माण पर बवाल, पुलिस पर पत्थरबाजी, कई जख्मी

राजस्थान के जैसलमेर में एक तालाब पर पौराणिक छतरियों के निर्माण को लेकर विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दंगाइयों ने हमला कर दिया, जिससे 3-4 पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. पुलिस-प्रशासन ने दोनों समुदायों के नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Advertisement
राजस्थान के जैसलमेर में दो समुदायों के बीच झड़प. राजस्थान के जैसलमेर में दो समुदायों के बीच झड़प.

शरत कुमार

  • जैसलमेर,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

जैसलमेर के बासनपीर गांव में दो समुदायों के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक वर्ग विशेष की आबादी द्वारा गांव के तालाब में एक छतरी का निर्माण किया जा रहा था, जिसका राजपूत समाज विरोध कर रहा था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जो हिंसक झड़प में बदल गया. दंगाइयों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिसमें 3-4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं, जिला प्रशासन, एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित बासनपीर गांव में गुरुवार को तालाब के पास एक विशेष वर्ग पौराणिक छतरियों के निर्माण करा रहा था, जिसका राजपूत समाज ने विरोध किया था. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ और दोनों समुदायों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई जो देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गई. दंगाइयों ने न केवल एक-दूसरे पर पथराव किया, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया.

दंगाइयों पुलिस पर किया पथराव

हिंसा के दौरान पुलिस ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन दंगाइयों ने पुलिस टीम पर हमला करते हुए पथराव कर दिया. इस घटना में 3-4 पुलिसकर्मियों के घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर करने का कोशिश की जा रही है.

Advertisement

मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

वहीं, घटना की जानकारी मिलते जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने स्थानीय नेताओं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त पुलिस बस को तैनात कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement