दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए इंडियन ऑयल ने एक नई पहल की है. अब इस लंबे और थकाऊ सफर में सफर करने वालों को महज ₹112 में होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इंडियन ऑयल की तरफ से अपना घर रेस्ट एरिया की शुरुआत हरियाणा के नूंह और राजस्थान के दोसा में की गई है.
रेस्ट एरिया में रुकने के लिए केवल ₹20 रजिस्ट्रेशन, ₹80 बेड चार्ज और ₹12 GST देना होगा. यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, और अगर बुकिंग में दिक्कत हो, तो मौके पर मौजूद कर्मचारी उनकी मदद करेंगे.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अपना घर रेस्ट एरिया की शुरुआत
यह सुविधा खासतौर पर ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों के लिए फायदेमंद है. यहां एसी, टीवी, फ्री वाई-फाई, सीसीटीवी निगरानी, वाशिंग मशीन, किचन, शौचालय और नहाने के लिए ओपन एरिया जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
इंडियन ऑयल के एरिया मैनेजर मुकेश बैरवा ने बताया कि नूंह में 69 और 63 किमी पर, जबकि दोसा क्षेत्र में 172 किमी पर ये रेस्ट एरिया मौजूद हैं. जो यात्री इंडियन ऑयल से 50 लीटर डीजल या पेट्रोल भरवाते हैं, उन्हें यह सुविधा निशुल्क मिलेगी.
महज ₹112 में होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी
फिलहाल 30 लोगों के रुकने की व्यवस्था है और प्रतिदिन 8-10 लोग इसका लाभ ले रहे हैं. भविष्य में एक्सप्रेसवे के अन्य स्थानों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी. इस पहल से सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है, क्योंकि थके ड्राइवर अब सुरक्षित और आराम से रुक सकेंगे.
हिमांशु शर्मा