ट्रॉली में पीछे से भिड़ी कार, 5-7 फीट बाहर निकले सरिए डॉक्टर के शरीर में जा घुसे, मौके पर ही मौत

Rajasthan News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से लोहे के सरिए करीब 5 से 7 फीट बाहर निकल रहे थे. अंधेरे की वजह से कार चला रहे डॉक्टर प्रवीण व्यास को सरिए नहीं दिखे और भयानक हादसा हो गया.

Advertisement
डॉक्टर प्रवीण व्यास बाएं और दाएं दुर्घटनाग्रस्त कार. (फाइल फोटो) डॉक्टर प्रवीण व्यास बाएं और दाएं दुर्घटनाग्रस्त कार. (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • दौसा के दो डॉक्टर थे कार में मौजूद
  • एक की मौके पर मौत-एक गंभीर घायल

जयपुर में घासगेट के पास सड़क पर दौड़ती एक कार सरियों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई. ट्रॉली से करीब 5-7 फीट बाहर निकले सरिए शीशे तोड़ते हुए कार के अंदर बैठे डॉक्टर के शरीर में जा घुसे. इस हादसे में डॉ. प्रवीण व्यास की मौत हो गई, जबकि एक अन्य डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. 

Advertisement

राजधानी के आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज के नजदीक यह हादसा हुआ. शरीर में सरिए घुसने से जहां दौसा निवासी डॉक्टर प्रवीण व्यास (38) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं डॉक्टर कार चला रहे डॉक्टर अमित कुमार (37) के हाथ और सिर के पास चोट आई.  जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर गई.  घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार चल रहा है. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब 12 से 1बजे के बीच दोनों डॉक्टर जयपुर में शॉपिंग कर के घर लौट रहे थे. इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से महज 200 मीटर पहले कार आगे चल रहे सरियों से भरे ट्रैक्टर में जा घुसी. ट्रैक्टर से सरिये करीब 5 से 7 फीट बाहर निकल रहे थे. अंधेरा होने कारण कार चला रहे डॉक्टर प्रवीण व्यास को सरिए दिखे नहीं और सरिए शीशे फोड़ते हुए कार में बैठे डॉक्टर प्रवीण व्यास के बदन में जगह जगह धंस गए. सूचना के बाद मृतक और घायल के परिजन जयपुर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर प्रवीण व्यास और डॉक्टर अमित कुमार जयपुर में दोस्तों के साथ शॉपिंग करने आए थे. दोस्तों को जल्दी थी, इसलिए वह पहले निकल गए थे जबकि ये दोनों आराम से रात को दौसा के लिए निकले थे. मृतक डॉक्टर प्रवीण व्यास की पत्नी भी टीचर हैं और उनके दो बच्चे हैं. प्रवीण जिला अस्पताल में डेंटिस्ट के पद पर स्थापित थे जबकि डॉक्टर अमित कुमार फिजिशियन हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement