राजस्थान: चूरू के स्कूल में लगी भीषण आग... फायर ब्रिगेड ने कड़़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

राजस्थान के चूरू में स्थित एक स्कूल में भीषण आग लग गई. इस दौरान गनीमत रही कि किसी छात्र-छात्रा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड. (Screengrab) घटना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड. (Screengrab)

शरत कुमार

  • चूरू,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

राजस्थान के चूरू जिले (Churu) में बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल में भीषण आग लग गई, जिसमें कमरों में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई छात्र या छात्रा नहीं आई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्कूल में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना चुरू के रतन देवी सेठिया स्कूल (Ratan Devi Sethiya School) में हुई. यहां अचानक किसी वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कंप्यूटर रूम सहित आसपास के कमरों तक फैल गई. आसपास इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोग दहशत में आ गए. जब स्कूल प्रबंधन के लोगों ने धुआं उठते देखा तो तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को दी गई. देखते ही देखते मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.

यह भी पढ़ें: केरल तट पर सिंगापुर के जहाज में जोरदार धमाके के बाद लगी आग, नौसेना और कोस्ट गार्ड ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था. इस घटना में गनीमत रही कि कोई छात्र-छात्रा आग की चपेट में नहीं आया. आग बुझाए जाने तक स्कूल में कंप्यूटर सहित कुर्सियां व अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement