राजस्थान के चूरू जिले (Churu) में बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक स्कूल में भीषण आग लग गई, जिसमें कमरों में रखा काफी सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई छात्र या छात्रा नहीं आई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्कूल में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना चुरू के रतन देवी सेठिया स्कूल (Ratan Devi Sethiya School) में हुई. यहां अचानक किसी वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कंप्यूटर रूम सहित आसपास के कमरों तक फैल गई. आसपास इलाके में धुआं फैल गया, जिससे लोग दहशत में आ गए. जब स्कूल प्रबंधन के लोगों ने धुआं उठते देखा तो तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड सहित पुलिस को दी गई. देखते ही देखते मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.
यह भी पढ़ें: केरल तट पर सिंगापुर के जहाज में जोरदार धमाके के बाद लगी आग, नौसेना और कोस्ट गार्ड ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
इस घटना के बारे में सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था. इस घटना में गनीमत रही कि कोई छात्र-छात्रा आग की चपेट में नहीं आया. आग बुझाए जाने तक स्कूल में कंप्यूटर सहित कुर्सियां व अन्य सामान जलकर खाक हो चुका था. फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी.
शरत कुमार