चांदी का पेट्रोल पंप और छप्पन भोग... मन्नत पूरी हुई तो शख्स ने मंदिर में चढ़ाई भेंट

चित्तौड़गढ़ में एक व्यवसायी ने मन्नत पूरी होने पर सांवलिया सेठ को चांदी से बना पेट्रोल पंप और छप्पन भोग अर्पित किए. बेटे को पेट्रोल पंप लगाने की मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने डीजे के साथ नाचते-गाते मंदिर पहुंचकर भेंट चढ़ाई. यह अनोखी श्रद्धा देखकर लोग हैरान रह गए और मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा.

Advertisement
मन्नत पूरी हुई तो शख्स ने गाजे बाजे के था मंदिर में चढ़ाई अनोखी भेंट मन्नत पूरी हुई तो शख्स ने गाजे बाजे के था मंदिर में चढ़ाई अनोखी भेंट

aajtak.in

  • चित्तौड़गढ़ ,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला निवासी एक व्यवसाई ने मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ के दरबार में ऐसी भेंट दी कि लोग हैरान रह गए.

अपनी एक मन्नत पूरी होने पर उन्होंने 56 भोग के साथ चांदी का बनाया हुआ हुआ पेट्रोल पंप भेंट किया. दरअसल, व्यवसाई के पुत्र ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए आवेदन किया था लेकिन कई परेशानियों के चलते सफलता नहीं मिल पाई थी. इस पर उन्होंने सांवलिया सेठ के दरबार में आकर मन्नत मांगी कि उनका इच्छित कार्य पूरा हो जाएगा तो सांवरिया सेठ को छप्पन भोग के साथ ही चांदी से निर्मित पेट्रोल पंप की छवि भी भेंट करेगा.

Advertisement

 मन्नत मांगने के कुछ ही दिनों के बाद ठाकुर जी ने उनकी इच्छा पूर्ण कर दी और बड़ी सादड़ी क्षेत्र में सांवरिया फिलिंग स्टेशन के नाम से हाल ही इसका विधिवत शुभारंभ कर दिया. जिसके चलते सांवलिया सेठ के दरबार में मांगी गई मन्नत पूरी होने पर परिवारजन चांदी से बने हुए पेट्रोल पंप की छवि लिए डी जे के साथ नाचते गाते नगर का भ्रमण करते हुए ठाकुर जी के मंदिर में पहुंचे. उन्होंने ठाकुर जी को छप्पन भोग धराकर चांदी से बने पेट्रोल पंप की छवि भेंट की तो समूचा पंडाल सांवरिया सेठ के जयकारों से गुंजायमान हो गया.  इसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं.

Input- पियूष मुंडारा

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement