जयपुर के दो फाइव स्टार होटलों में बम की धमकी, अलर्ट के बाद फर्जी निकली मेल

जयपुर के होटल हॉलिडे इन और रैफल्स में बम की ईमेल धमकी से हड़कंप मच गया. हॉलिडे इन में मौजूद तीन मंत्री तुरंत बाहर निकाले गए. बम स्क्वॉड और डॉग टीम ने तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला. रैफल्स होटल भी खाली कराया गया. जांच में दोनों धमकियां फर्जी निकलीं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार को दो फाइव स्टार होटलों हॉलिडे इन और रैफल्स होटल में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. ईमेल के जरिए धमकी मिलते ही दोनों होटलों को तत्काल खाली कराया गया. हॉलिडे इन होटल में उस समय तीन राजस्थान मंत्री मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी और बढ़ गई.

जानकारी के मुताबिक, राज्य के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री के के विश्वनोई, तथा सहकारिता राज्यमंत्री गौतम डाक एक कार्यक्रम में भाग लेने हॉलिडे इन पहुंचे थे. बम धमकी की जानकारी मिलते ही मंत्री बेढम ने तुरंत होटल खाली कराने के निर्देश दिए और तीनों मंत्री वहां से सुरक्षित निकल गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जेल, अस्पताल और सनसनीखेज खुलासा... जयपुर के होटल में रंगरलियां मनाने वाले कैदियों की पूरी कहानी

अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण) ललित शर्मा ने बताया कि बम और डॉग स्क्वॉड ने होटल की गहन तलाशी ली, लेकिन वहां कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इसे बाद में फर्जी धमकी घोषित किया गया.

हालांकि, हॉलिडे इन की तलाशी पूरी होने के थोड़ी देर बाद दिल्ली रोड स्थित रैफल्स होटल को भी इसी तरह की धमकी मिली. मौके पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और बम निरोधक दस्ता पहुंचा और होटल को एहतियातन खाली कराया गया. वहां भी सुरक्षा जांच जारी रही, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. इस घटनाक्रम से शहर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और धमकी के स्रोत की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement