टिकट नहीं मिलने पर जमकर रोए BJP नेता, बोले- मेरा राजनीतिक करियर खराब कर दिया

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि पिछला चुनाव हारने के बाद बीते 5 साल मैं जनता के बीच रहकर पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. मगर, मुझे टिकट नहीं देकर मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर दिया गया है.

Advertisement
बीजेपी नेता विकास चौधरी. बीजेपी नेता विकास चौधरी.

चंद्रशेखर शर्मा

  • अजमेर,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

राजस्थान बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की. इसमें 41 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. भाजपा की पहली सूची में अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ विधानसभा से मैदान में उतारा है. बीजेपी नेता विकास चौधरी यहां से टिकट की उम्मीद लगाए हुए बैठे थे. अपना नाम काटे जाने के कारण विकास काफी दुखी हैं.

मंगलवार को उन्होंने अपने समर्थकों से मुलाकात की और उनके सामने वह भावुक हो गए. विकास की उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विकास चौधरी ने कहा कि पिछला चुनाव हारने के बाद बीते 5 साल मैं जनता के बीच रहकर पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. मगर, मुझे टिकट नहीं देकर मेरा राजनीतिक करियर खत्म कर दिया गया है.

Advertisement

निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं विकास

अब कहा जा रहा है कि पार्टी से नाराज विकास चौधरी किशनगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो भाजपा के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.

 


देखें वीडियो...


भाजपा की पहली लिस्ट में 7 सांसद

भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इन 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. ऐसा ही प्रयोग भाजपा ने मध्य प्रदेश में भी किया था. बता दें कि राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है. राजस्थान से सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को झोटावाड़ा से टिकट मिला है. वहीं बाबा बालक नाथ जो कि तिजारा से सांसद हैं उन्हें भी राज्य के चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीना, किशनगढ़ के सांसद भागीरथ चौधरी व सांचौर से सांसद श्री देवजी पटेल को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में टिकट दिया है.

Advertisement

वहीं वसुंधरा राजे सिंधिया के खेमे के विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट कट गया है. वसुंधरा के एक और करीबी नेता राजपाल सिंह शेखावत का टिकट कटा है. पहली सूची में वसुंधरा खेमे के विधायकों को नजरअंदाज किया गया. वहीं राजेंद्र गुढ़ा भी उदयपुरवाटी से चुनाव लड़ेंगे जो हाल ही में शिवसेना (बालासाहेब) में शामिल हुए हैं. राजपाल सिंह शेखावत और नरपत सिंह राजवी का नाम पहली सूची में नहीं है. विद्याधर नगर (जयपुर) से विधायक नरपत सिंह राजवी की जगह सांसद दीया कुमारी को टिकट दिया गया है और झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement