पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम माथुर ने ऐसा बयान दिया है, जो चर्चा में है. भाजपा नेता के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी में हलचल मच गई है. दरअसल, इस समय राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में जनआक्रोश रैली निकाल रही है. इस रैली के बीच माथुर ने कहा कि उन्होंने जिसका टिकट फाइनल कर दिया, उसे कोई भी नहीं काट सकता.
जानकारी के अनुसार, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर ने मंगलवार को राजस्थान के नागौर की परबतसर विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित किया. यह सभा जन आक्रोश रैली को लेकर आयोजित की गई थी. इस दौरान सभा में ओम माथुर ने कहा कि मैंने जिसका टिकट फाइनल कर दिया, उसका पीएम मोदी भी टिकट नहीं काट सकते हैं.
यहां देखें Video
इस दौरान ओम माथुर ने सभा में कहा कि चुनाव लड़ने वालों की टिकट चाहे जयपुर से जाए या फिर दिल्ली से, मेरे खूंटा गाड़ने के बाद उसे कोई नहीं हिला सकता.
'अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बन चुका हूं'
सभा को संबोधित करते हुए ओम माथुर ने कहा कि मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूं. मैंने जो खूंटा गाड़ दिया तो उसे कोई मोदी भी नहीं हिला सकता. ओम माथुर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भाजपा नेता ओम माथुर का इस तरह का बयान सामने आने के बाद पार्टी के युवा कार्यकर्ता नाराज दिख रहे हैं. माथुर की इस बयानबाजी को पसंद नहीं किया जा रहा है.
ऐसा भी माना जा रहा है कि माथुर के इस बयान का सीधा असर पीएम मोदी और भाजपा की छवि पर पड़ सकता है. बता दें वर्तमान में ओम माथुर केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं और वे लगातार बयानबाजी कर चर्चा में हैं. इससे पहले उन्होंने जयपुर में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी कई बयान दिए थे, जो सुर्खियों में रहे हैं.
aajtak.in