मैंने खूंटा गाड़ दिया तो उसे मोदी भी नहीं हिला सकते... BJP नेता ओम माथुर का बयान, देखें Video

Rajasthan News: राजस्थान में भाजपा की जन आक्रोश रैली के दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर के द्वारा दिया गया बयान सुर्खियों में है. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि मैंने जिस आदमी का टिकट फाइनल कर दिया, उसे कोई काट नहीं सकता. माथुर ने आगे कहा कि जहां मैं खूंटा गाड़ देता हूं, उसे मोदी भी नहीं हिला सकते.

Advertisement
BJP नेता ओम माथुर (Photo-Twitter/OmMathur_bjp) BJP नेता ओम माथुर (Photo-Twitter/OmMathur_bjp)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

पूर्व राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेता ओम माथुर ने ऐसा बयान दिया है, जो चर्चा में है. भाजपा नेता के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी में हलचल मच गई है. दरअसल, इस समय राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में जनआक्रोश रैली निकाल रही है. इस रैली के बीच माथुर ने कहा कि उन्होंने जिसका टिकट फाइनल कर दिया, उसे कोई भी नहीं काट सकता. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य ओम माथुर ने मंगलवार को राजस्थान के नागौर की परबतसर विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित किया. यह सभा जन आक्रोश रैली को लेकर आयोजित की गई थी. इस दौरान सभा में ओम माथुर ने कहा कि मैंने जिसका टिकट फाइनल कर दिया, उसका पीएम मोदी भी टिकट नहीं काट सकते हैं.

यहां देखें Video

इस दौरान ओम माथुर ने सभा में कहा कि  चुनाव लड़ने वालों की टिकट चाहे जयपुर से जाए या फिर दिल्ली से, मेरे खूंटा गाड़ने के बाद उसे कोई नहीं हिला सकता.

'अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य बन चुका हूं'

सभा को संबोधित करते हुए ओम माथुर ने कहा कि मैं केंद्रीय चुनाव समिति का सदस्य हूं. मैंने जो खूंटा गाड़ दिया तो उसे कोई मोदी भी नहीं हिला सकता. ओम माथुर के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

भाजपा नेता ओम माथुर का इस तरह का बयान सामने आने के बाद पार्टी के युवा कार्यकर्ता नाराज दिख रहे हैं. माथुर की इस बयानबाजी को पसंद नहीं किया जा रहा है.

ऐसा भी माना जा रहा है कि माथुर के इस बयान का सीधा असर पीएम मोदी और भाजपा की छवि पर पड़ सकता है. बता दें वर्तमान में ओम माथुर केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं और वे लगातार बयानबाजी कर चर्चा में हैं. इससे पहले उन्होंने जयपुर में मुख्यमंत्री पद को लेकर भी कई बयान दिए थे, जो सुर्खियों में रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement