राजस्थान में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को मिला 'जन्म का प्रमाण', नूर शेखावत के चेहरे पर छाई खुशी

जन्म प्रमाण पत्र मिलने के बाद नूर शेखावत ने खुशी जाहिर की. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया. नूर ने कहा स्कूल में स्टूडेंट मुझे ट्रांसजेंडर होने पर ताने मारते थे, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. अब आगे पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में भी एडमिशन लिया है.

Advertisement
अधिकारियों से जन्म प्रमाण पत्र लेते हुए नूर शेखावत. अधिकारियों से जन्म प्रमाण पत्र लेते हुए नूर शेखावत.

विशाल शर्मा

  • जयपुर,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

राजस्थान राज्य के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को जन्म प्रमाण पत्र यानी की बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate) दिया गया है. जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर का बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया है. आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को जैसे ही जन्म प्रमाण पत्र सौंपा तो उसने वह खुशी से झूम उठी. नूर ने लोगों से अपील की है कि हमारा (टांसजेंडर) का मजाक नहीं बनाएं.

Advertisement

दरअसस, जयपुर की रहने वाली ट्रांसजेंडर नूर शेखावत को लंबे संघर्ष के बाद बर्थ सर्टिफिकेट मिला है. नूर कहती हैं कि समाज में थर्ड जेंडर समुदाय को सभी भूल जाते है, जबकि इस समुदाय में भी उतने ही अधिकार दिए जाने चाहिए, जितने बाकियों को मिलते है. नूर का कहना है कि मैं समाज से अपील करती हूं कि ट्रांसजेंडर का मजाक न उड़ाकर उन्हें समाज में सिर उठाकर जीने की आजादी दें.

स्कूल में उड़ा मजाक, कॉलेज में भी वही हाल

जन्म प्रमाण पत्र मिलने के बाद नूर शेखावत ने खुशी जाहिर की. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया. यही नहीं नूर ने कहा कि स्कूल के समय में साथ पढ़ने वाले स्टूडेंट ट्रांसजेंडर होने पर ताने मारते थे, लेकिन मैंने समय हार नहीं मानी. अब आगे पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में भी एडमिशन लिया है. मगर, वहां भी स्कूल जैसा ही माहौल है, इसलिए संघर्ष अभी भी जारी है.

Advertisement

देखें वीडियो...

ट्रांसजेंडर को दी जा रही नई पहचान

बता दें कि सरकार ट्रांसजेंडर को उनकी नई पहचान के साथ समाज की मुख्य भूमिका में उतारने पर काम कर रही है. चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वोटर लिस्ट में ट्रांसजेंडर का नाम जोड़ने का काम चल रहा है. इसके लिए जन्म प्रमाण पत्र से लेकर लाइसेंस बनाने में भी यह वर्ग आगे आ रहा है. यही वजह है कि प्रदेश में पहली बार थर्ड जेंडर को जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया है. अब तक मेल और फीमेल के ही जन्म प्रमाण पत्र का रिकॉर्ड मिलता है लेकर अब जयपुर नगर निगम ग्रेटर के पोर्टल पर ट्रांसजेंडर का भी रिकॉर्ड मिलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement