राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद जयपुर पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव हुआ है. राज्य सरकार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा प्रभारी रहे बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर का पुलिस कमिश्नर (सीपी) बनाया है. सोमवार देर रात जारी हुए आदेश में साढ़े चार साल से जयपुर कमिश्नर के पद पर तैनात आईपीएस आनंद श्रीवास्तव का तबादला कर उन्हें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज दे दिया गया है. वह दिसंबर 2018 से जयपुर कमिश्नर के पद पर थे. अब उनके हाथ में प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
वहीं 1995 बैच के आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. गहलोत सरकार ने 336 आरएएस अधिकारियों, 53 डीएसपी और तीन आईएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है.
जारी आदेश के मुताबिक आईएएस भानू प्रकाश एटरू को गृह सचिव, आईएएस वी.सरवन कुमार को जयपुर में आयुक्त विभागीय जांच और आईएएस उर्मिला राजोरिया को संभागीय आयुक्त बीकानेर नियुक्त किया गया है. वहीं आईएएस मेघराज रतनू को प्रबंध निदेशक राजफैड का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
- बीजू जॉर्ज जोसफ जुलाई 2020 से राजस्थान पुलिस मुख्यालय में एडीजी विजिलेंस में तैनात हैं.
- वे 2011 से 2013 तक जयपुर पुलिस के एडिशनल कमिश्नर रहे.
- मार्च 2013 से अगस्त 2013 तक 5 महीने तक जोसफ कार्यवाहक कमिश्नर का भी उनके पास अच्छा अनुभव रहा है.
- जॉर्ज जोसफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर रहे चुके हैं, यही वजह है कि जयपुर पुलिस कमिश्नर की रेस में वह सबसे आगे थे.
- इसके आलावा एडीजी विजिलेंस रहते हुए उनके पास हर एक पुलिसकर्मी का लेखा-जोखा भी है. वे उनकी कार्यप्रणाली से भी वाकिफ है, जिससे उन्हें जयपुर कमिश्नरेट को चलाने का फायदा मिलेगा.
विशाल शर्मा