राजस्थान के धौलपुर जिले में शुक्रवार को खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने एक बड़ा अभियान चलाया. कोतवाली थाना क्षेत्र के मौरोली ग्राम पंचायत के बड़ा पुरा गांव में यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में की गई. अभियान में वन विभाग, खनिज विभाग, राजस्व विभाग और बिजली विभाग की संयुक्त टीमें शामिल रहीं.
दरअसल, कार्रवाई के दौरान करीब 5 हजार ट्रॉली के बराबर प्रतिबंधित चंबल बजरी के अवैध स्टॉक को जेसीबी मशीनों से नष्ट किया गया. साथ ही 20 अवैध रूप से लगाए गए विद्युत ट्रांसफॉर्मर भी उतारकर जब्त किए गए हैं. बजरी का भंडारण जहां-जहां मिला, उसे तत्काल प्रभाव से नष्ट कर दिया गया. पूरे अभियान में 37 जेसीबी मशीनें, 50 से अधिक पुलिस वाहन और जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप के बाद हत्या, जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
इस दौरान एसपी सुमित मेहरड़ा ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की कमान संभाली और हर गतिविधि पर नजर रखी. कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध खनन और चंबल बजरी डंपिंग की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह सघन कार्रवाई की गई.
कार्रवाई के दौरान बिजली चोरी के लिए लगाए गए अवैध ट्रांसफॉर्मरों को भी उतारा गया और बिजली विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया. साथ ही जिन स्थानों पर अवैध बजरी स्टॉक मिला, उनके मालिकों की पहचान की जा रही है. उन पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जाएगा.
एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय (PHQ) की रणनीति के तहत की जा रही है और भविष्य में भी अवैध खनन और बिजली चोरी के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. पूरे क्षेत्र में अभियान के दौरान भारी दहशत का माहौल देखा गया.
उमेश मिश्रा