गहलोत और पायलट 2021 के बाद पहली बार मिले, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल

अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच लंबे समय बाद मुलाकात हुई है. गहलोत ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा कि AICC महासचिव सचिन पायलट अपने निवास पर आयोजित होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में आमंत्रण देने आए.

Advertisement
अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लंबे अरसे बाद मुलाकात हुई अशोक गहलोत और सचिन पायलट की लंबे अरसे बाद मुलाकात हुई

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:38 AM IST

राजस्थान में जुलाई 2021 के बाद पहली बार राजस्थान कांग्रेस के दो बड़े नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की मुलाकात हुई. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट उन्हें अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में आमंत्रित करने पहुंचे थे.

पीटीआई के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात लंबे समय बाद हुई है. अशोक गहलोत ने इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए लिखा कि AICC महासचिव सचिन पायलट अपने निवास पर आयोजित होने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में आमंत्रण देने आए.

Advertisement

अशोक गहलोत ने राजेश पायलट के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए लिखा कि राजेश पायलट और मैं 1980 में एक साथ पहली बार लोकसभा पहुंचे थे और लगभग 18 वर्षों तक सांसद रहे. उनके असामयिक निधन से आज भी दुख होता है, उनके जाने से पार्टी को भी गहरा आघात लगा.

सचिन पायलट ने भी इस मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. 11 जून को दौसा में पिताजी दिवंगत राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आमंत्रित किया.

बता दें कि 2020 में राजस्थान की कांग्रेस सरकार में सियासी संकट के दौरान अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे. ऐसे में इस मुलाकात को कांग्रेस के भीतर संबंधों में सुधार की एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement