सऊदी अरब में था हनीमून का प्लान, नेपाल के रास्ते भारत आना चाहती थी अंजू... पति ने खोले राज

राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान गई अंजू को लेकर उसके पति अरविंद ने बड़ा खुलासा किया है. अरविंद का कहना है कि अंजू और नसरुल्ला ने शादी के बाद सऊदी अरब घूमने के लिए वीजा बनवाया था. अंजू का प्लान था कि सऊदी अरब से नेपाल के रास्ते भारत आ जाएगी, लेकिन इसी बीच अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ अरविंद ने भिवाड़ी में केस दर्ज करा दिया.

Advertisement
अंजू और नसरुल्ला. अंजू और नसरुल्ला.

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू वहां जाने के लिए कई साल से प्लान तैयार कर रही थी. भिवाड़ी में अंजू के पति अरविंद ने कहा कि अंजू ने पाकिस्तान जाते ही नसरुल्ला ने शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों ने घूमने जाने के लिए सऊदी अरब का वीजा बनवाया. अरविंद ने कहा कि सऊदी अरब घूमने के बाद अंजू का प्लान था कि वो नेपाल के रास्ते भारत आ जाएगी.

Advertisement

अंजू भारत आती, इससे पहले ही भिवाड़ी में अंजू के पति अरविंद ने अंजू और नसरुल्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. इसलिए अंजू की चाल कामयाब नहीं हो पाई. अरविंद ने कहा कि अंजू को बच्चों से कोई लगाव नहीं है. अगर उसे बच्चों से थोड़ा भी लगाव होता तो वो सब कुछ छोड़कर वापस परिवार के पास लौट आती.

यह भी पढ़ेंः प्यार, खुलेआम इकरार और निकाह... झूठ पर झूठ बोलती रही अंजू, उधर नसरुल्ला संग कर ली शादी

अलवर के भिवाड़ी में दो बच्चों को छोड़कर अंजू देश की सीमा लांघकर फेसबुक फ्रेंड के पास पाकिस्तान पहुंच गई. वहां जाने के बाद अंजू वापस भारत लौटने का राग अलाप रही थी. कुछ ही दिनों में अंजू की साजिश के प्लान से पर्दा उठ गया. अंजू के एक के बाद वीडियो और बयान मीडिया के सामने आए.

'पाकिस्तान पहुंचते ही अंजू ने नसरुल्ला से कर लिया था निकाह'

Advertisement

अंजू के पति अरविंद ने खुफिया कैमरे पर कई खुलासे किए. अरविंद ने कहा कि अंजू शुरुआत से ही झूठ बोल रही थी. अब वो अपनी ही कहानियों में उलझती जा रही है. पहले उसने कहा कि वो वापस भारत लौटेगी, लेकिन पाकिस्तान जाते ही उसने नसरुल्ला के साथ वीडियो शूट करवाए. ये मामला बढ़ा तो उसे वहां मजबूरी में शादी की बात कबूल करनी पड़ी, जबकि पाकिस्तान पहुंचते ही अंजू ने नसरुल्ला से निकाह कर लिया था.

अरविंद ने कहा- अंजू मनमर्जी चलाती थी, आपा खो देती थी

पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू ने कहा था कि अरविंद उसके साथ मारपीट करता था. इस सवाल के जवाब में अरविंद ने कहा कि अगर मैंने कभी मारपीट की तो उसने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की. उसके चेहरे को देखकर कोई नहीं कह सकता कि मैंने उसके कभी हाथ भी लगाया हो. हमेशा वो गुस्से में आपा खो देती थी और अपनी मनमर्जी चलाती थी.

सुरक्षा एजेंसियां अंजू के पिता से कर रही हैं पूछताछ

अरविंद ने कहा कि अंजू को अंदाजा नहीं था कि भिवाड़ी में मैं एफआईआर दर्ज करा सकता हूं. एफआईआर दर्ज होने के बाद अंजू अपने ही बुने जाल में फंस गई. अंजू को पता है कि अब वो भारत आएगी तो उसे सभी सवालों के जवाब देने होंगे.

सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी. इसलिए वो भारत आने की कभी हिम्मत नहीं जुटाएगी. मध्य प्रदेश में अंजू के पिता से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं. वहीं भिवाड़ी में भी पुलिस ने अरविंद के बयान दर्ज किए हैं.

Advertisement

अंजू की अलमारी से मिल सकते हैं कई सुराग

पाकिस्तान पहुंची अंजू को भिवाड़ी में अपने कमरे में रखी अलमारी का डर सता रहा था. शुरुआत में जब उसने अरविंद से फोन पर बात की तो उसने कहा कि मेरी अलमारी को किसी को मत छूने देना. ऐसे में अलमारी की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां और सुराग मिल सकते हैं. कई अहम दस्तावेज उसमें हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement