रूस से MBBS कर रहा अलवर का युवक हुआ लापता, नदी किनारे जैकेट और मोबाइल मिला

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र का एमबीबीएस छात्र अजीत सिंह रूस में चार दिन से लापता है. उसका मोबाइल और जैकेट नदी किनारे मिले हैं. परिवार ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है. परिजन बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और दुख में रो-रोकर बेहाल हैं.

Advertisement
रूस से लापता हुआ अलवर का युवक (Photo: Himanshu Sharma/ITG) रूस से लापता हुआ अलवर का युवक (Photo: Himanshu Sharma/ITG)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर ,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के कफनवाड़ा गांव का 24 वर्षीय अजीत सिंह रूस में रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. अजीत Bhaskir State Medical University, Ufa (Russia) में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. बीते चार दिन से उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

परिजनों ने बताया कि अजीत की आखिरी बार बात 19 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे हुई थी. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आने लगा. अगली सुबह उसके दोस्तों ने सूचना दी कि अजीत का मोबाइल फोन और जैकेट नदी किनारे मिले हैं. यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

Advertisement

लापता युवक का चार दिन से कोई सुराग नहीं

परिजनों का कहना है कि अजीत बहुत होनहार और शांत स्वभाव का लड़का है. उसके अचानक गायब होने से पूरा परिवार सदमे में है. पिता रूप सिंह चौघरी ने कहा कि उन्हें बेटे के साथ किसी अनहोनी या साजिश की आशंका है.

परिवार ने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से तुरंत मदद की मांग की है. परिवार रूस में पढ़ रहे अजीत के दोस्तों से लगातार संपर्क में है. कुछ रिश्तेदार रूस जाने की तैयारी कर रहे हैं ताकि वहां जाकर स्थिति का पता लगा सकें.

युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गांव में अजीत के लापता होने की खबर से माहौल गमगीन है. परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं और किसी ने दो दिन से खाना नहीं खाया है. गांव के लोगों ने भी सरकार से छात्र को जल्द खोजने की अपील की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement