राजस्थान में 15 दिनों में 244 करोड़ कैश जब्त, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई

राजस्थान में 2023 में कुल जब्ती का आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. अधिकारियों के मुताबिक, इस साल कुल जब्ती में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है, जो 2021 में 322 करोड़ रुपये, 2022 में 347 करोड़ रुपये और 2023 में अब तक 1,021 करोड़ रुपये है.

Advertisement
राजस्थान में बड़ी मात्रा में कैश जब्त हो रहा है (फाइल फोटो) राजस्थान में बड़ी मात्रा में कैश जब्त हो रहा है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 24 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पिछले 15 दिनों में 244 करोड़ रुपये कैश जब्त किया गया है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के मद्देनजर पुलिस, उत्पाद शुल्क, आयकर और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अवैध नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना, चांदी आदि की जब्ती में एक नया रिकॉर्ड बनाया गया है. 

Advertisement

2023 में कुल जब्ती का आंकड़ा 1000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. अधिकारियों के मुताबिक, इस साल कुल जब्ती में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है, जो 2021 में 322 करोड़ रुपये, 2022 में 347 करोड़ रुपये और 2023 में अब तक 1,021 करोड़ रुपये है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जून से चुनाव आयोग सभी प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सीधे समन्वय में काम कर रहा है और तब से 648 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है. पिछले 15 दिनों में (9 अक्टूबर से अब तक) 244 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की गई है.

गुप्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों द्वारा 39.30 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए. इसी तरह, उत्पाद शुल्क विभाग, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 20.12 करोड़ रुपये मूल्य की 10.60 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, पुलिस और अन्य एजेंसियों द्वारा 46.76 करोड़ रुपये की दवाएं और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि पुलिस, आयकर विभाग और सीमा शुल्क विभाग ने 30.40 करोड़ रुपये का सोना, चांदी और अन्य कीमती धातुएं जब्त की हैं. विभिन्न एजेंसियों द्वारा 84.22 करोड़ रुपये की मुफ्त वस्तुएं और अन्य वस्तुएं भी जब्त की गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement