राजस्थान के गंगापुर सिटी की एक लड़की ने अपनी जिंदगी का एक अनोखा फैसला लिया है. उसने सरकारी नौकरी वाले युवक से तय हुई शादी को ठुकराकर कपड़ों की दुकान पर काम करने वाले प्रेमी से शादी कर ली. यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इंटरव्यू से सामने आई है, जिसमें रेनू और अरविंद ने अपनी मुलाकात और शादी की योजना के बारे में खुलकर बात की.
रेनू ने बताया कि वह गंगापुर सिटी के डवारा गांव की रहने वाली है. उसका प्रेमी अरविंद सैनी भी उसी इलाके का है. दोनों की पहली मुलाकात करीब दो साल पहले कोचिंग सेंटर के पास एक दुकान पर हुई थी. रेनू उस समय कोचिंग क्लासेस के लिए आती थी, जबकि अरविंद कपड़ों की दुकान पर काम करता था. रेनू ने कहा, "मैं कोचिंग के बाद मार्केट में घूम रही थी. वहां अरविंद दुकान पर था. हमारी नजरें मिलीं और बात शुरू हुई."
फेसबुक से बढ़ी नजदीकी
रेनू ने खुलासा किया कि अरविंद ने उसे फेसबुक पर देखा था. इसके बाद दोनों की बातचीत सोशल मीडिया पर शुरू हुई. वहीं, अरविंद ने बताया, "मैंने रेनू की प्रोफाइल देखी और मुझे पसंद आई. फिर दुकान पर मुलाकात हुई तो बात आगे बढ़ी." धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती गहरी हुई और प्यार में बदल गई. रेनू ने कहा, "उसने मुझसे पूछा कि क्या चाहिए. मैंने कहा, कुछ नहीं, बस तुम"
सरकारी नौकरी वाले को छोड़ने का फैसला
रेनू के परिवार ने उसकी शादी एक सरकारी टीचर से तय की थी. शादी की तारीख भी अगले महीने की थी. लेकिन रेनू ने इस रिश्ते को ठुकरा दिया. रेनू ने कहा, "मुझे अरविंद की मेहनत और सच्चाई पसंद है. सरकारी नौकरी से ज्यादा प्यार मायने रखता है." देखें Video:-
लड़की ने बताया, "मैंने घर पर कुछ नहीं कहा. बस पिछले दरवाजे से बाहर निकली और भागकर अरविंद से मिलने चली आई. शादी के बाद मैं अरविंद के साथ रहूंगी. घरवाले चाहे जो करें, मुझे उससे प्यार है."
परिवार से छिपकर निकली
रेनू ने घर से निकलते वक्त मां से कहा था कि वह काम के लिए बाहर जा रही है. उसने शादी की बात किसी को नहीं बताई. वहीं, दिल्ली जाकर दोनों ने शादी कर ली.
शरत कुमार