राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा... बनास नदी में नहाने उतरे 11 में से 8 युवकों की डूबकर मौत, मचा हड़कंप

राजस्थान के टोंक में मंगलवार को बनास नदी में नहाने गए 11 युवकों में से आठ की डूबकर मौत हो गई. सभी युवक जयपुर से आए थे. तीन को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन बाकी गहरे पानी में फंस गए. सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को बाहर निकाला. हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

देव अंकुर

  • टोंक,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

राजस्थान के टोंक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बनास नदी में नहाने के दौरान आठ युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब जयपुर से करीब 25 साल की उम्र के 11 लड़कों का एक समूह टोंक घूमने के लिए पहुंचा था.

जानकारी के मुताबिक, ये सभी युवक जयपुर से गर्मी में राहत पाने और मौज-मस्ती के उद्देश्य से बनास नदी के किनारे पहुंचे थे. वहां नहाने के दौरान कुछ युवक गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में फंस गए. शोर सुनकर आसपास के स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत रेस्क्यू शुरू किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: टोंक में जुलूस निकालने से रोकने पर नमाजियों की पुलिस से बहस, मुरादाबाद में भीड़ ने की नारेबाजी

स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से इनमें से तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि, अन्य आठ युवकों को समय पर नहीं बचाया जा सका और उनकी मौके पर ही डूबने से मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और मृतकों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement