3 साल की बेटी को कार में भूल गए मम्मी-पापा, 2 घंटे तक शादी समारोह में रहे मशगूल, लौटे तब तक घुट चुका था मासूम का दम

Kota News: पिता प्रदीप ने भी पार्किंग में कार को लॉक किया और समारोह में शामिल होने के लिए चला गया. लगभग दो घंटे तक बच्ची के माता-पिता समारोह में अलग-अलग लोगों से बातचीत करने और खाना खाने में मशगूल रहे. जब वे मिले और एक-दूसरे से गौरविका के बारे में पूछा तो पता चला कि वह उनमें से किसी के साथ नहीं थी.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • कोटा ,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Rajasthan News: कोटा में एक 3 साल की लड़की ने बंद कार में दम घुटने से दम तोड़ दिया. एक शादी समारोह में शामिल होने गए माता-पिता अपनी मासूम बेटी को अनजाने में कार में छोड़ गए थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.  घटना बुधवार शाम की है. मृतका की पहचान गौरविका नागर के रूप में हुई है. 

Advertisement

दरअसल, कोटा में  रहने वाले प्रदीप नागर अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ जोरावरपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. खतोली पुलिस थाने के प्रभारी बन्ना लाल ने बताया कि जैसे ही परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, मां और उसकी बड़ी बेटी कार से बाहर आईं और प्रदीप यह मानकर वाहन पार्क करने चला गया कि गौरविका अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर चली गई होगी.

पिता प्रदीप ने भी पार्किंग में कार को लॉक किया और समारोह में शामिल होने के लिए चला गया. लगभग दो घंटे तक बच्ची के माता-पिता समारोह में अलग-अलग लोगों से बातचीत करने और खाना खाने में मशगूल रहे. 

जब वे मिले और एक-दूसरे से गौरविका के बारे में पूछा तो पता चला कि वह उनमें से किसी के साथ नहीं थी. फिर दोनों ने अपनी मासूम बेटी की तलाश करनी शुरू कर दी. आनन फानन में  पार्किंग में पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को कार की पिछली सीट पर बेहोश पाया और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

खतोली पुलिस ने बताया कि घटना के बाद गमगीन माता-पिता ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने और पुलिस मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement