Rajasthan: सतह से हवा में मार करने वाली 3 मिसाइलें हुईं मिसफायर, 2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी

जैसलमेर में मौजूद पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को ट्रायल के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर हो गईं. लांचिंग पैड से सेना के विशेषज्ञों की मौजूदगी में इन्हें दागा गया था. तकनीकी खराबी के कारण ये रास्ता भटक गईं. रक्षा प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि सेन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल मिसफायर हुईं. मगर, कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
जैसलमेर में खेत में गिरी मिसाइल जैसलमेर में खेत में गिरी मिसाइल

aajtak.in

  • जैसलमेर ,
  • 24 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

राजस्थान के जैसलमेर में मौजूद पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार को ट्रायल के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर हो गईं. बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी आने की वजह से जमीन से हवा में फायर करने वाली 3 मिसाइल हवा में रास्ता भटक कर अपने डमी टार्गेट पर न लगकर रेंज से बाहर चली गिर गईं.

तीनों मिसाइलें अलग-अलग गांवों में जोरदार धमाकों के साथ खेतों में जाकर गिर गई. हालांकि, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. बाद में धमाकों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. 

Advertisement

इस मामले पर रक्षा प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि सैन्य अभ्यास के दौरान मिसाइल मिसफायर हुईं. मगर, इसमें किसी तरह का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.   

2 मिसाइल रिकवर हुईं, तीसरी की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि 2 मिसाइल रिकवरी हो गई हैं, लेकिन तीसरी अभी तक नहीं मिली है. उस मिसाइल को ढूंढ़ने के लिए पुलिस और सेना की टीमें लगी हुई हैं. मौके पर सेना के विशेषज्ञों की टीम भी पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि सेना की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना द्वारा अपने मारक क्षमता को और मजबूत करने के लिए सामान्य रूप से सरफेस टू एयर मिसाइल के ट्रायल किए जा रहे थे.

तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल हुई मिसफायर 

Advertisement

इस दौरान करीब 10 से 25 किलोमीटर की रेंज वाली इन मिसाइल के 3 यूजर ट्रायल्स फायरिंग रेंज से किए गए थे. लांचिंग पैड से सेना के विशेषज्ञों की मौजूदगी में इन्हें दागा गया था. मगर, संभवतः तकनीकी खराबी के कारण ये अपना रास्ता भटक गईं.

नाचना पुलिस उपाधीक्षक कैलाश विश्नोई ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पोखरण फायरिंग रेंज से मिस फायर होकर एक मिसाइल अजासर गांव के सिसूपाल सिंह के खेत में मिली. दूसरी मिसाइल विक्रम सिंह के खेत में मिली है. वहां पर यह मिसाइल जोरदार धमाके के साथ गिरी थी. वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं.

(रिपोर्ट- विमल भाटिया)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement