20 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, 300 किमी. पीछा करने के बाद दबोचे गए चार आरोपी

राजस्थान की सीकर पुलिस ने गुजरात में चार ऐसे लोगों को अरेस्ट किया है, जिन पर 20 हजार लोगों से करीब 1000 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सीकर में ठगी के 29 मामले दर्ज हो चुके हैं. उन्होंने लोगों को एक सिटी प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी खरीदकर बिजनेस करवाने और 14 महीने में पैसा डबल करने का झांसा दिया था.

Advertisement
चिटफंड कंपनी ने राजस्थान के 20 हजार लोगों को ठगा (सांकेतिक फोटो) चिटफंड कंपनी ने राजस्थान के 20 हजार लोगों को ठगा (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • सीकर,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:11 AM IST

राजस्थान में बहुत बड़ी ठगी के एक मामले का खुलासा हुआ है. सीकर पुलिस ने शनिवार को गुजरात के धोलरा सिटी में निवेश के नाम पर 20 हजार लोगों से ठगी करने के आरोप में चार लोगों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक उन पर करीब एक हजार करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. पुलिस को इनके पास से करीब 10 लाख रुपये और एक कार बरामद हुई है. 

Advertisement

आरोपियों ने नेक्सा एवरग्रीन नाम की चिटफंड कंपनी बनाई फिर राजस्थान के लोगों को गुजरात में धोलरा सिटी प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी खरीदकर बिजनेस करवाने और 14 महीने में इन्वेस्टमेंट के रुपये डबल होने का झांसा दिया था. 

राजस्थान में कंपनी पर दर्ज हैं 100 केस

पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने मीडिया को बताया कि आरोपियों के खिलाफ सीकर के अलग-अलग थानों में ठगी के 29 केस दर्ज हो चुके हैं. वहीं राजस्थान में इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ 100 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके हैं. आरोपी ठगों को पकड़ने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

5 राज्यों में आरोपियों का किया ट्रेस

एसपी ने बताया कि आरोपियों को लगातार ट्रेस किया जा रहा था. पुलिस को उनके दिल्ली, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, अहमदाबाद, वड़ोदरा में जाने की सूचना मिल रही थी. इसके बाद एसआईटी को 25 फरवरी को सूचना मिली कि आरोपी बेंगलुरु छोड़कर वड़ोदरा जा रहे हैं. इसके बाद करीब 300 किमी तक पीछा करने के बाद आरोपी रणवीर बिजारणियां, सुभाष चंद्र बिजारणियां, ओपेंद्र बिजारणियां और अमरचंद ढाका को अरेस्ट कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 10 लाख कैश, एक कार और कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस शनिवार को उद्योग नगर थाने ले आई है. यहां उनसे पूछताछ चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement