कावेरी के पानी के लिए देश के दो राज्य झुलस रहे हैं. दोनों राज्यों की राजधानियां झुलस रही हैं और वहां रहने वाले लाखों लोगों के सपने और जिंदगी झुलस रही हैं. कावेरी के पानी के बंटवारे पर कर्नाटक और तमिलनाडु में विवाद इतना बढ़ा कि बंगलुरु से चेन्नई तक विरोध की लपटें दिखाई पड़ीं.