मैं हूं ना, ये हुंकार है बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. जो इस वक्त अपने मिशन गुजरात पर हैं. आज विशेष में बात होगी बीजेपी के मिशन गुजरात की. जिसकी कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संभाली है. दो दिन के गुजरात दौरे में पीएम ने तोहफों का पिटारा खोला और गुजरात की जनता को भरोसा दिया कि मैं हूं ना. देखें विशेष.
PM Modi was on his Gujarat tour for 2 days. Here he did many things. He flagged off the Vande Bharat train and also gifted many things. Watch