किश्तवाड़ में आई त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर दिया है. चसोटी गांव में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों की संख्या 65 तक पहुंच गई है, लेकिन मलबे में सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है. लोगों का अनुमान है कि लगभग 500 लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं.