पूरा देश इन दिनों तिरंगामय है, आजादी की 77वीं वर्षगांठ का उत्सव मनाया जा रहा है, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने इस उत्सव को नाम दिया गया है, हर घर तिरंगा। देशभक्ति के इस महाअभियान में पूरा देश शामिल है, आज अहमदाबाद में अमित शाह ने तिरंगा फहराकर तिरंगा यात्रा निकाली तो उधर जम्मू कश्मीर भी तिरंगामय दिखा ।