कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का दमदार प्रदर्शन जारी है और लगातार मेडल की बरसात हो रही है. टीम इंडिया अब मेडल का अर्धशतक पूरा करने वाली है. शनिवार के बाद रविवार को भी मेडल की बरसात हुई. भारतीय समयानुसार रविवार को दोपहर 1.30 बजे से भारत के मेडल इवेंट शुरू हुए और कुछ ही घंटे में भारत ने आधा दर्जन मेडल जीत लिए. आजतक के रिपोर्टर ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता नीतू घंघस से बातचीत की है. देखें ये वीडियो.
World Champion Nikhat Zareen won the gold medal in the women’s 50kg flyweight at the Commonwealth Games 2022 in Birmingham, UK. Watch full bulletin.