हर बीते दिन के साथ छंगुर बाबा की साजिशें सामने आ रही हैं. विदेशी फंडिंग के जरिए धर्मांतरण के उसके सिंडिकेट का पर्दाफाश हो रहा है. अब जो सबसे बड़ा खुलासा हुआ है, उसमें कोड के ऐसे जाल का पता चला है जिसके जरिए वह अपने आपराधिक धंधों को अंजाम देता था. जांच एजेंसियों ने उसके चार मुख्य कोड्स को डिकोड किया है. देखें विशेष.