टिहरी गढ़वाल जिले में एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. 2011 जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक टिहरी गढ़वाल की जनसंख्या 6 लाख से ज्यादा है. टिहरी गढ़वाल सीट पर बीजेपी ने तत्कालीन सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को टिकट देकर दोबारा मौका दिया था. वे टिहरी के पूर्व शाही परिवार के वंशज मानवेंद्र शाह की बहू हैं. मानवेंद्र शाह ने कांग्रेस और बीजेपी के टिकटों पर इस सीट पर रिकॉर्ड आठ बार जीत हासिल की थी. टिहरी की जनता का चुनवी मूड जानने के लिए देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.