टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया सेमीफाइनल के काफी करीब है. भारत की लगातार दो जीत से एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जागी है, बस ये निर्भर करता है अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच पर, अगर अफगानिस्तान मैच जीतता है तो इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगा. रविवार को मुकाबला है न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच, अगर ये मुकाबला अफगानिस्तान जीत जाता है तो फिर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के 6-6 अंक हो जाएंगे और सबकी नजरें ग्रुप के आखिरी मैच पर टिक जाएंगी जो सोमवार को भारत और नामिबिया के बीच होना है. अफगानिस्तान की जीत के बाद भारत को पता चल जाएगा कि उसे नामिबिया के खिलाफ कितने रन की जीत चाहिए होगी. ये मैच जीतते ही भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा. देखें ये एपिसोड.