प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सेनाओं को खुली छूट दिए जाने के बाद पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक ने आजतक के 'सुरक्षा कॉन्क्लेव' में कहा कि इस बार की सैन्य कार्रवाई सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट से ज़्यादा ज़बरदस्त होगी. जनरल मलिक ने कहा कि पाकिस्तान की हालत ऐसी है कि वो "10-12 दिन से ज़्यादा लड़ाई नहीं कर सकता".