22 अप्रैल को पहलगाम में 26 सैलानियों की हत्या के पीछे TRF, लश्कर और पाकिस्तानी ISI की गहरी साजिश है. TRF कमांडर सैफुल्ला कश्मीरी और लश्कर चीफ हाफिज सईद सिर्फ चेहरे हैं, असली योजना ISI के इंडिया डेस्क हेड ब्रिगेडियर खालिद शहजाद से शुरू होकर ISI चीफ आसिम मलिक और पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर तक जाती है. देखें कैसे रची गई पहलगाम की साजिश?